LJP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया
Advertisement

LJP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया

राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि उपरोक्त बातें अगस्त महीने की 22 तारीख को हुई थी, 22 अगस्त को राजवर्धन सिंह परमार और एल्विस जोसेफ एक साथ दिल्ली से पटना गए हुए थे.......

LJP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया

नई दिल्ली/Ashif Aqbal: राजधानी दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) के आवास के बाहर पत्रकारों से बात चीत करते हुए राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एल्विस जोसेफ ने उन्हें फूड प्रोसेसिंग लैब और वाइन कमेटी में पद दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये की मांग की.

राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि उपरोक्त बातें अगस्त महीने की 22 तारीख को हुई थी, 22 अगस्त को राजवर्धन सिंह परमार और एल्विस जोसेफ एक साथ दिल्ली से पटना गए हुए थे, पटना में पटना अतिथि गृह में दोनों लोग साथ रुके हुए थे, 24 अगस्त को दोनों लोग साथ दिल्ली वापस आए और 24 अगस्त की शाम को ही राजवर्धन सिंह परमार ने एल्विस जोसेफ को दस लाख रुपये नगद दिए.

कुछ दिनों के पश्चात जब राजवर्धन सिंह परमार ने  खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय में इस कमेटी के बारे में जब पता किया कि यह बात पूरी तरीके से निराधार निकली इसके पश्चात राजवर्धन सिंह परमार ने एल्विस जो सबसे अपने पैसे की मांग की एल्बम जोसेफ  पहले पैसे देने के लिए आनाकानी की इसके बाद राजवर्धन सिंह परमार लगातार अपने पैसे के लिए एलविस जोसेफ पर दबाव बनाते रहे.

राजवर्धन सिंह परमार ने आगे कहा कि आज 7 अक्टूबर गुरुवार को एक बार पुनः मैने एल्विस जोसेफ से अपने पैसे की मांग की, जिसके पश्चात एलिमिस जो सपने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. राजवर्धन सिंह परमार का कहना है कि अब वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस से मिलकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही के साथ अपने पैसे की वापसी कराने की मांग करेंगे.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news