सीएम केजरीवाल ने मंगल को ट्वीट कर कहा,"एलएनजेपी अस्पताल के एक सीनियर डॉ असीम गुप्ता का कल कोरोना की वजह से इंतेकाल हो गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर दिल्ली में भी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है. यहां तक कि यह वायरस डॉक्टरों मे भी नहीं बख्श रहा है. खबर मिली है कोरोना वायरस की वजह से इतवार को दिल्ली के LNJP अस्पताल के डॉक्टर की मौत हुई है. जिसकी जानकारी खुद दिल्ली के वजीरे आला अरविंद केजरीवाल ने दी है.
सीएम केजरीवाल ने मंगल को ट्वीट कर कहा,"एलएनजेपी अस्पताल के एक सीनियर डॉ असीम गुप्ता का कल कोरोना की वजह से इंतेकाल हो गया है. वह अपने तरीके से मरीजों की खिदमत करने के लिए जाने जाते थे. हमने एक बेहद कीमती सेनानी को खो दिया है. दिल्ली उनके जज्बात और कुर्बानी को सलाम करती है. मैंने उनकी अहलिया से बात की और अपनी ताज़ियत व हमदर्दी का इज़हार किया."
बता दें कि दिल्ली में कोरोना मरीज़ों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. इस वक्त दिल्ली में 83,077 मरीज़ हैं. गुज़िश्ता 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,889 नए मामले सामने आए. वहीं 65 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में इस बीमारी से मरने वालों की तादाद बढ़कर 2,623 हो चुकी है.
Zee Salaam Live TV