कैप्टन सिंह ने कहा कि सूबे के ज़रिए बनाई गई माहिरीन की कमेटी और समाज के कई तबकों से मिले इनपुट की बुनियाद पर यह फैसला लिया गया है.
Trending Photos
)
चंडीगढ़: मुल्क भर में 3 मई तक लॉकडाउन है इस बीच पंजाब ने लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया है. यानी पंजाब में अब 17 मई तक लॉकडाउन और कर्फ्यू जारी रहेगा. हालांकि रोज़ कर्फ्यू में लोगों को चार घंटे राहत दी जाएगी. लॉकडाउन के दौरान गैर कोरोना इलाकों में हर रोज 4 घंटे के लिए राशन दुकानों को खोला जाएगा. वज़ीरे आला कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुध को यह ऐलान किया.
कैप्टन सिंह ने कहा कि सूबे के ज़रिए बनाई गई माहिरीन की कमेटी और समाज के कई तबकों से मिले इनपुट की बुनियाद पर यह फैसला लिया गया है. सूबे में फिलहाल कुछ वक्त के लिए सख्ती जारी रखना ज़रूरी है. कल से सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लोगों को कर्फ्यू से राहत दी जाएगी लेकिन यह छूट कंटेनमेंट और रेड जोन में नहीं मिलेगी. वहां पर पहले की तरह सख्ती जारी रहेगी.
वज़ीरे आला ने सूबे के लोगों को खिताब करते हुए कहा कि,"दो हफ्तों के बाद हालात का जायज़ा लिया जाएगा. और महामारी के कंट्रोल में आने के बाद कुछ छूट और दी जाएगी." साथ ही उन्होंने कहा कि मार्कीट कम्पलैकस और शापिंग मालों में दुकानें, सैलून व नाई की दुकानें भी बंद रहेंगी.
Zee Salaam Live TV