पंजाब में 15 जून तक के लिए बढ़ा Lockdown, जानिए किन चीज़ों को खोलने की दी गई इजाज़त
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam915734

पंजाब में 15 जून तक के लिए बढ़ा Lockdown, जानिए किन चीज़ों को खोलने की दी गई इजाज़त

अमरिंदर सिंह ने कहा कि आने वाले हफ्तों में कोरोना के मामलों की बुनियाद पर और छूट दी जाएगी, अगर मामलों में गिरावट जारी रहती है, तो जिम और रेस्तरां एक हफ्ता के बाद 50 फीसदी के साथ खोले जा सकते हैं. 

पंजाब में 15 जून तक के लिए बढ़ा Lockdown, जानिए किन चीज़ों को खोलने की दी गई इजाज़त

चंडीगढ़: पंजाब के वज़ीरे आला अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कुछ छूटों के साथ रियासत भर में कोविड-19 की पाबंदियों को 15 जून तक बढ़ाने का हुक्म दिया, जिसमें शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने की इजाज़त दी जाएगी और निजी दफ्तर 50 फीसदी के साथ काम कर सकते हैं.

हालांकि रात का कर्फ्यू शाम सात बजे से लागू रहेगा. वज़ीरे आला अमरिंदर सिंह शनिवार समेंत हफ्ता के दिनों में सुबह 6 बजे तक और रविवार को नियमित रूप से वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें: 28 पत्नियों के जिंदा रहते बुजुर्ग ने रचाई 37वीं शादी, 135 बच्चे और 126 पोते-पोतियां बने बराती, देखें VIDEO

कोरोना के मामले की पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.2 फीसदी और एक्टिव मामलों में भी कमी आने के साथ, वज़ीरे आला ने शादियों और आखिरी रसूमात समेत 20 लोगों को इकट्ठा होने की इजाज़त दी. इसके अलावा कौमी और आली मुकाबिलों में शिरकत के लिए खेल ट्रेनिंग की भी इजाज़त दी गई है और खेल और युवा मामलों के विभाग को ज़रूरी हिदायात जारी करने के लिए कहा गया है, जिन पर सख्ती से अमल करना ज़रूरी है.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि आने वाले हफ्तों में कोरोना के मामलों की बुनियाद पर और छूट दी जाएगी, अगर मामलों में गिरावट जारी रहती है, तो जिम और रेस्तरां एक हफ्ता के बाद 50 फीसदी के साथ खोले जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिम और रेस्तरां को फिर से खोलने के पहले मालिकों और कर्मचारियों को खुद को टीका लगवाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: "पैरासिटामोल" गाने पर काले लिबास में कहर ढ़ा रही हैं प्रांजल दहिया, देखें उनका डांस VIDEO

 

ब्लैक फंगस के मामलों की बढ़ोतरी का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रियासत में इस वक्त 381 मामले हैं, जिनमें से 38 पहले ही ठीक हो चुके हैं और 265 का इलाज चल रहा है. इलाज में दवाओं की मुनासिब फराहमी का उन्होंने यकीन दिलाया और कहा कि उनकी हुकूमत यह यकीनी करेगी कि रियासत में किसी भी ज़रूरी दवा की कमी न हो.
(इनपुट- आईएएनएस)

Zee Salaam Live TV:

Trending news