पश्चिम बंगाल में 16 मई को लगाई गई पाबंदियां 30 जून तक बढ़ाई गई थीं. अब यह पाबंदी 15 जुलाई तक लागू रहेगी.
Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल हुकूमत में कोरोना वबा के मद्देनजर रियासत में लॉकडाउन (Lockdown) को 15 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है, लेकिन पाबंदियों में काफी छूट दी गई है.
वज़ीरे आला ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अवाली बसों को 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ चलने की इजाज़त होगी. उन्होंने कहा कि सरकारी एवं निजी कार्यालयों के 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ खुलने की इजाज़त होगी.
उन्होंने कहा कि जिमनेजियम और ब्यूटी पार्लर सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ चल सकते हैं जबकि शादी जैसे सामाजी तकरीबों में 50 लोगों को हिस्सा लेने की इजाज़त रहेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वज़ीरे आला ने लोगों से मास्क लगाने और एक दूसरे से दूरी रखने की अपील की.
सरकार ने सब्जी बाजारों को भी सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलने की छूट दी है. रियासत में 16 मई को लगाई गई पाबंदियां 30 जून तक बढ़ाई गई थीं. अब यह पाबंदी 15 जुलाई तक लागू रहेगी. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.
ये भी पढ़ें: शौहर कर रहा था तीसरी शादी करने की जिद, बीवी ने इस चीज से काट डाला प्राइवेट पार्ट
जानिए क्या-क्या खुले रहेंगे
Zee Salaam Live TV: