बिहार में 31 जुलाई तक लगा लॉकडाउन, सिर्फ इमरजेंसी सर्विसेज़ रहेंगी चालू
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam711174

बिहार में 31 जुलाई तक लगा लॉकडाउन, सिर्फ इमरजेंसी सर्विसेज़ रहेंगी चालू

इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सर्विस को छोड़ कर ट्रांसपोर्ट सर्विस, शॉपिंग मॉल समेत लगभग सभी चीज़ों को बन्द करने का ऐलान किया गया है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

पटना: मुल्कभर में कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए अब कई सूबे दोबारा लॉकडाउन नाफिज़ कर रहे हैं. इसी सिम्त में अब बिहार ने भी कदम बढ़ाया है और सूबे में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन का ऐलान किया है. 

इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सर्विस को छोड़ कर ट्रांसपोर्ट सर्विस, शॉपिंग मॉल समेत लगभग सभी चीज़ों को बन्द करने का ऐलान किया गया है. साथ ही मज़हबी इदरों में भी ताला लगा रहेगा. जबकि, सब्जी और फल की दुकानें सुबह और शाम को ही खुलेंगी. 

बता दें कि बिहार में भी कोरोना वायरस तेज़ी अपने पांव पसारता जा रहा है और आज सुबह बीजेपी के कई नेता और सूबाई दफ्तर में काम करने वाले 75 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इन सभी का पीर को सैंपल लिया गया था जिनकी आज सुबह रिपोर्ट आई है. याद रहे कि बिहार में इस वक्त कोरोना के मरीज़ों आंकड़ा 18 हज़ार के करीब है. 

Zee Salam LIVE TV

Trending news

;