नए अहकामात के मुताबिक लॉकडाउन मियाद के दौरान सभी दफ्तर, दुकान, बाजार, मंडी बंद रखने का आदेश दिया गया है.
Trending Photos
लखनऊ: कोरोना वायरस को देखते हुए उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से लॉकडाउन नाफिज़ होने जा रहा है. UP में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक कुछ नई पाबंदियां लगाई गई हैं. 10 जुलाई रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक ये पाबंदियां लागू रहेंगी.
नए अहकामात के मुताबिक लॉकडाउन मियाद के दौरान सभी दफ्तर, दुकान, बाजार, मंडी बंद रखने का आदेश दिया गया है. हालांकि इस दौरान रेलवे और फ्लाईट का संचालन जारी रहेगा. इस दौरान पूरे यूपी में सफाई मुहिम भी चलाई जाएगी.
सर्विलांस टीम के ज़रिए से हर एक घर में रहने वाले सभी मेंबरों की व्यापक मेडिकल स्क्रीनिंग मुहिम चलाई जाएगी और लॉकडाउन की मियाद में एक्सप्रेस-वे, बड़े, पुल एवं सड़कें, पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के बड़े प्रोजेक्ट और प्राइवेट प्रोजेक्ट जारी रहेंगे.
इसके अलावा देही इलाकों के सनअती कारखाने भी खुले रहेंगे लेकिन शहरी इलाकों में ज़रूरी सनअतों को छोड़कर सब कुछ बंद रखने को कहा गया है. साथ ही बताया गया है इन पाबंदियों पर सभी को सख्ती अमल करना होगा.
Zee Salaam Live TV