मुल्क में कोरोना की हस्सासियत को देखते हुए वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की मीआद में इज़ाफा करते हुए 3 मई तक बढा दिया है. ऐसे में मुंबई में लॉकडाउन की खिलाफवर्ज़ी का मामला सामने आया है.
Trending Photos
मुंबई: मुल्क में कोरोना की हस्सासियत को देखते हुए वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की मीआद में इज़ाफा करते हुए 3 मई तक बढा दिया है. ऐसे में मुंबई में लॉकडाउन की खिलाफवर्ज़ी का मामला सामने आया है. मज़दूर तबके के लोग सड़कों पर उतर आए हैं और रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा होकर धरना मुज़ाहिरा कर रहे हैं.
यह सभी मज़दूर अपने आबाई मकामात पर जाने का मुतालिबा कर रहे हैं. लॉकडाउन की खिलाफ वर्ज़ी के देखते हालात से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद हज़ारों की तादाद में जमा भीड़ तीतर-बीतर हुई. बता दें कि यह सभी लोग प्रवासी मज़दूर हैं और अपने घर जाने की ज़िद कर रहे हैं, ज़राए का कहना है वे लोग कह रहे हैं कि हमारे पास खाने पीने के लिए कुछ भी नहीं है.
Mumbai: A large group of migrant labourers gathered in Bandra, demanding for permission to return to their native states. They later dispersed after police and local leaders intervened and asked them to vacate. pic.twitter.com/uKdyUXzmnJ
— ANI (@ANI) April 14, 2020
इस मामले पर महाराष्ट्र के वज़ीरे दाखिला अनिल देशमुख ने Zee Media से खास बात चीत करते हुए कहा कि हम मज़दूरों को समझा रहे हैं और इन सभी के खाने पीने के इंतेज़ाम के साथ-साथ हालात बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी.
बता दें मुल्क भर में कोरोना वायरस का सबसे से ज्यादा महाराष्ट्र में ही देखने को मिल रहा है. यहां अब तक 2300 से भी ज्यादा लोग कोरोना से मुतास्सिर हो चुके हैं. बात अगर मुल्क भर की करें तो कोरोना मुतास्सिरीन की तादाद 10363 हो गई और 339 लोगों की मौत हो चुकी हैं. पिछले 24 घंटो की बात करें तो मुल्क भर में 31 लोगों की मौत और 1211 पॉजिटिव नए मामले आए हैं.
Zee Salaam Live TV