दुल्हन की चाल-ढाल पर शक होने के बाद जब उससे अपना घूंघट हटाने के लिए मजबूर किया गया तो प्रेमिका के घर वालों के होश उड़ गए.
Trending Photos
नई दिल्लीः इस लॉकडाउन की वजह से आशिकों पर भी पहरा लग गया है. वह अपनी प्रेमिका से नहीं मिल पा रहे हैं. लेकिन इश्क एक ऐसी आग है कि जब यह सीने में उठती है तो आशिक अपने माशूक से मिलने के लिए कोई न कोई तरकीब निकाल ही लेता है. लॉकडाउन की वजह से अपनी प्रेमिका से दूर हुए एक आशिक ने उससे मिलने के लिए ऐसी तरकीब निकाली जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. आशिक का यह तरीका काफी दिलचस्प था, लेकिन ऐन मौके पर वह पकड़ा गया है और पिटने के बाद अपनी प्रेमिका के घर से फरार हो गया. हालांकि लोगों ने उसका पूरा वीडियो बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो
दुल्हन बनकर पहुंचा प्रेमिका के घर
प्रेमिका से मिलने का यह अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पेश आया है जहां एक प्रेमी दुल्हन बनकर अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने पहुंच गया. उसे देख कर प्रेमिका के घर वालों को लगा कि उनकी बेटी से मिलने उनकी कोई सहेली आई है. लेकिन दुल्हन की चाल-ढाल पर शक होने के बाद जब उससे अपना घूंघट हटाने के लिए मजबूर किया गया तो प्रेमिका के घरवालों के होश उड़ गए. दुल्हन की लिबास में लड़के को देखकर लड़की के घर वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन लोगों ने लड़के की जमकर ठुकाई कर दी.
जान बचाकर भागा प्रेमी
हंगामे के बीच आशिक जब घर से बाहर निकला तो कुछ लोगों ने उसे घेर कर उसका वीडियो बना लिया. हालांकि इसी बीच वह मौका देखकर अपने साथियों के साथ बाइक से वहां से फरार हो गया. इस मामले में लड़की के परिवारवालों ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई लेकिन दुल्हन बने लड़के का वीडियो वायरल हो गया और लोग जमकर उसपर अपनी टिप्पणी दे रहे हैं.
Zee Salaam Live Tv