लखनऊ में मिलिट्री इंटेलिजेंस की ख़बर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 जमातियों को कैंट इलाके से निकाला, उसके बाद किया क्वारंटीन
Trending Photos
लखनऊ : यूपी के सहारनपुर में इंडियन आर्मी के मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) ने पुलिस को 12 जमातियों के छिपे होने की ख़बर दी.मिलिट्री इंटेलिजेंस को ख़बर मिली थी कि सदर बाजार के एक मस्जिद में कुछ जमाती छुपे हुए है। ख़बर मिलते ही पुलिस हरक़त में आई और सभी जमातियों को पकड़कर उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया.जिसके बाद पुलिस ने सभी 12 जमातियों की जांच करवाई जिसमें सभी जमाती कोरोना पॉज़िटिव पाए गए.
इंडियन आर्मी के मिलिट्री इंटेलिजेंस की मदद से 12 जमातियों को क्वारंटीन किया गया. जिसके चलते कोरोना आगे फैलने से रुक गया.दरअसल इंटेलिजेंस को खबर मिली थी कि भोजन के कुछ पैकेट्स अलीजान मस्जिद में कुछ नामालूम लोगों को दिए जा रहे हैं,खबर ये भी थी कि कुछ गैर-मक़ामी तब्लीगी जमात के मेंबर कुछ मक़ामी लोगों के हिमायत से मस्जिद के अंदर छिपे हुए हैं.
Watch Zee Salaam Live TV
मिलिट्री इंटेलिजेंस के ख़बर के बाद फौरन पुलिस ने कार्रवाई की और सहारनपुर के एक गांव से आए 12 तब्लीगी जमात के मेंबरान को पकड़ा,, ये सभी निज़ामुद्दीन मरकज़ में का हिस्सा थे.फिलहाल सभी लोगों पर मामले को छिपाने के इल्ज़ाम में FIR दर्ज कर ली गई,ये लोग धर्म प्रचार प्रसार के नाम पर लखनऊ आए थे। हालांकि इन्होंने खुद के आने की जानकारी मकामी पुलिस इंतेजामिया को नहीं दी थी।