लखनऊ पुलिस ने इस काम से जीत लिया दिल, बुजुर्ग जोड़े के सालगिरह पर पहुंचाया केक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam671931

लखनऊ पुलिस ने इस काम से जीत लिया दिल, बुजुर्ग जोड़े के सालगिरह पर पहुंचाया केक

लखनऊ पुलिस कमिश्नर के स्टाफ अफसर दिनेश पुरी अपनी टीम के साथ शादी के 50 साल पूरे होने पर बुजुर्ग जोड़े के घर पहुंचे और केक कटवाकर उनकी सालगिरह मनवाई 

लखनऊ पुलिस ने इस काम से जीत लिया दिल, बुजुर्ग जोड़े के सालगिरह पर पहुंचाया केक

लखनऊ : कोरोना के असरात से बचने के लिए सब लॉकडाउन है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर के स्टाफ अफसर दिनेश पुरी ने इस लॉकडाउन में बुजुर्ग जोड़े को इसका एहसास ही नहीं होने दिया दरअसल दिनेश पुरी अपनी टीम के साथ शादी के 50 साल पूरे होने पर बुजुर्ग जोड़े के घर पहुंचे और केक कटवाकर उनकी सालगिरह मनवाई और उनके इस दिन और भी ज़्यादा यादगार बना दिया.

लॉकडाउन के फैसले के बाद कई लोग अपने लोग से दूर हो गए हैं लेकिन कोरोना से खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए ये दूरियां सहनी ही होंगी. लेकिन लखनऊ पुलिस ने बुजुर्ग जोड़े को अकेलापन महसूस नहीं होने दिया उनके सालगिरह पर केक भी कटवाकर उनकी खुशी में शामिल हुए. दरअसलबुजुर्ग जोड़े के बेटी और बेटी अमेरिका में रहते हैं लेकिन लॉक डाउन के चलते इस मौके पर वो अपने वालिदैन के पास नहीं पहुंच पाए.

अकसर पर लोगों के गुस्से का शिकार होती पुलिस ने लोगों का दिल जीत लिया . कमिश्नर पुलिस के स्टाफ अफसर दिनेश पुरी के इस पहल पर बुजुर्ग जोड़ा भी काफी खुश हुए. इस दौरान स्टाफ अफसर दिनेश पुरी के साथ गोमती नगर इंचार्ज की टीम भी मौजूद रही. जोड़े की 50वीं सालगिरह पर स्टाफ अफसर दिनेश पुरी की ओर से पहुंचाए गए केक को लेकर जोड़े ने दिनेश पुरी तहे दिल से शुक्रिया कहा.

Watch Zee Salaam Live TV

 

Trending news

;