मुल्ज़िम शख्स का दावा था कि वह सात दिन में तंत्र-मंत्र के जरिए अपने बड़े भाई को ज़िंदा कर लेगा. इसीलिए उसने लाश की आखिरी रसूमात भी नहीं की थी लेकिन जब मकान से बदबु आई तो पड़ोसियों ने इसकी इत्तेला पुलिस को दी.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना इलाके के उसरना गांव में एक शख्स ने शिवलिंग की प्राप्ति के लिए अपने बड़े भाई की लाश की आखिरी रसूमात अंजाम देने की बजाए उसे 5 दिन तक घर में ही रखकर तंत्र-मंत्र करता रहा. आस-पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि शख्स का बड़ा भाई बीमार था और वक्त पर इलाज न होने की वजह से उसकी मौत हो गई थी.
मुल्ज़िम शख्स का दावा था कि वह सात दिन में तंत्र-मंत्र के जरिए अपने बड़े भाई को ज़िंदा कर लेगा. इसीलिए उसने लाश की आखिरी रसूमात भी नहीं की थी लेकिन जब मकान से बदबु आई तो पड़ोसियों ने इसकी इत्तेला पुलिस को दी. पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो वहां मुल्ज़िम के भाई की लाश मिली.
मुल्ज़िम शख्स ने परिवार में मौजूद ख्वातीन और बच्चों को भी जबरन घर में ही बंद रहने के लिए कहा था. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. मुल्ज़िम शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गिरफ्तारी के दौरान मुल्ज़िम शख्स ने पूरे गांव में जमकर हंगामा काटा.
लखनऊ देही पुलिस सुप्रिटेंडेंट आदित्य लांगहे के मुताबिक उसरना गांव निवासी बृजेश सिंह (35) की चार दिन पहले बीमारी से मौत हो गई थी. उसका छोटा भाई फूलचंद्र तंत्र-मंत्र करता है. उसने घरवालों से कहा था कि सात दिन में वह बृजेश को जिंदा कर देगा. मुल्ज़िम शख्स ने घरवालों को धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी से बताया तो तंत्र-मंत्र क्रिया नाकाम हो जाएगा और उनका नाश हो जाएगा. इसके बाद फूलचंद्र ने खुद को अपने बड़े भाई के शव के साथ कमरे में बंद कर लिया. पुलिस ने फूलचन्द्र के साथ घर के एक दूसरे मेंबर को भी गिरफ्तार किया है. मरने वाले के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है.
Zee Salaam LIVE TV