Bihar: प्लास्टिक कचरे को पेट्रोल में बदल सकती है यह मशीन, मंत्री रामसूरत ने किया उद्घाटन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1020565

Bihar: प्लास्टिक कचरे को पेट्रोल में बदल सकती है यह मशीन, मंत्री रामसूरत ने किया उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक इस प्लांट में हर रोज़ 130 लीटर पेट्रोल या 150 लीटर डीज़ल रोज़ाना बनाया जाएगा. जिसके लिए 200 किलो कचड़े की खपत होगी

Bihar: प्लास्टिक कचरे को पेट्रोल में बदल सकती है यह मशीन, मंत्री रामसूरत ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) में एक ऐसी मशीन लगाई गई है जिस में प्लास्टिक कचरा डालने पर फ्यूल का उत्पाद करती है. इस मशीन का उद्घाटन बिहार सरकार (Bihar Government) के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने मंगलवार को किया. जानकारी के मुताबिक इस मशीन में 6 रुपय की प्लास्टिक डालने से 70 रुपय तक का फ्यूल बनाया जा सकता है. इस मशीन को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के खरौना इलाके में लगाया गया है.

जानकारी के मुताबिक इस प्लांट में हर रोज़ 130 लीटर पेट्रोल या 150 लीटर डीज़ल रोज़ाना बनाया जाएगा. जिसके लिए 200 किलो कचरा की खपत होगी. यह प्लांट लगने के बाद बिहार पहला ऐसा राज्य होगा जिसमें पेट्रोलियम प्रोडक्ट बनाए जाएंगे. बता दें कचरे को पेट्रोल और डीज़ल में बदले की रिसर्च देहरादू के इंडियन इंस्चयूट ऑफ पेट्रोलियम में हुई थी.

यह भी पढ़ें: एक और धमाका करने वाले हैं नवाब मलिक? होटल 'The Lalit' का जिक्र कर इस तरह दी दिवाली की बधाई

कैसे बनाया जाएगा कचरे से पेट्रोल और डीज़ल?
जानकारी के मुताबिक कचरे को पेट्रोल या डीज़ल में बदलने से पहले उसे ब्यूटेन में बदला जाएगा और फिर ब्यूटेन को आइसो ऑक्टेन में बदला जाएगा. जिसके बाद आईसो ऑक्टेन को मशीन से प्रेशर और तापमान के अंदर डीज़ल में बदल दिया जाएगा. इस पूरे प्रक्रिया में तकरीबन 8 घटों का वक्त लगत है

लोगों को इस प्लांट के बारे में यकीन दहानी कराने के लिए इसका उद्घाटन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने मंगलवार को किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयोग को सपोर्ट करने की ज़रूरत है. अगर यह कामयाब होता है तो लोगों को कम कीमत पर पेट्रोल और डीज़ल मिल सकेगा.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;