मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का 85 साल की उम्र में इंतेकाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam714927

मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का 85 साल की उम्र में इंतेकाल

टंडन को 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था. लिवर में दिक्कत होने की वजह से 14 जून को इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

लखनऊ: मध्यप्रदेश के गवर्नर लाल जी टंडन का आज सुबह इंतेकाल हो गया. उन्होंने लखनऊ के मेंदाता अस्पाल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बेटे आशुतोष ने उनके इंतेकाल की जानकारी दी. 85 साल के लालजी टंडन का लंबे वक्त से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. 

टंडन को 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था. लिवर में दिक्कत होने की वजह से 14 जून को इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था. जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक हो गई. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. 

लालजी टंडने के इंतेकाल पर उत्तर प्रदेश के सीए योगी आदित्यनाथ ने गहरे दुख का इज़हार किया है. सीएम योगी ने लालजी टंडन के इंतेकाल पर सूबे में 3 दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. सीएम योगी ने उनके बेटे आशुतोष टंडन से बात करके अपनी ताज़ियत का इज़हार किया है. 

सीएम योगी ने कहा कि लालजी टंडन के इंतेकाल के चलते मुल्क ने एक मकबूल नेता, काबिल एडमिस्ट्रेटर और समाजी कारकुन को खोया है. उन्होंने कहा कि वे लखनऊ के प्राण ही थे.  सीएम योगी ने ईश्वर से उनकी रूह की शांति के लिए दुआ करते हुए गमज़दा परिवार वालों के लिए ताज़ियत का इज़हार किया है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;