मध्यप्रदेश में बड़वानी के सेंधवा शहर में सोशल डिस्टेंसिंग की बात कहने पर पुलिस कॉन्स्टेबल पर लोहे की रॉड से किया हमला, सिविल हॉस्पिटल में जारी इलाज
Trending Photos
सेंधवा: पूरी दुनिया कोरोना वायरस के शिकंजे में जकड़ी हुई है. हिंदुस्तान में लोगों को इस खौफनाक वायरस से बचाने के लिए लॉकडाउन जारी है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सीख दी जा रही है. कोरोना वॉरियस इस लड़ाई में सबसे आगे हैं वो अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की लोगों को सीख दे रहे हैं.
इस लड़ाई के लिए कोरोना वॉरियर को लोग अपने अपने तरीके से शुक्रिया कह रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के बड़वानी के सेंधवा शहर से अलग ही तस्वीर सामने आई.यहां एक पुलिस कॉन्स्टेबल पर भीड़ ने हमला कर दिया गया.थाना इंचार्ज के मुताबिक डायल 100 को एक शिकायत मिली थी कि जोगवाड़ा रोड में मौजूद तलावडी मोहल्ले में विवाद हो रहा है.इस ख़बर के बाद डायल 100 मौके पर पहुंची और भीड़ को देख लोगों को सोशल डिस्टेंस पालन करने के लिए कहने लगी.
जिसके बाद एक शख्स ने लोहे की रॉड से कॉन्स्टेबल राजकुमार पर हमला कर दिया. हमले में कॉन्स्टेबल राजकुमार के सिर पर चोट आई है और उसे सेंधवा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है जहां कॉन्स्टेबल का इलाज जारी है फिलहाल हालत स्थिर बताई जा रही है. सेंधवा शहर थाना इंचार्ज के मुताबिक हमला करने वाले शख्स के बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं मिली है और लोग आरोपी का नाम दादू बता रहे हैं पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की बात की जा रही है.
Watch Zee Salaam Live TV