भाजपा पर हमले को जारी रखते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर मेरी हुकूमत तीन पहिये वाली है और ये सही सिम्त में आगे बढ़ रही है तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है?
Trending Photos
मुंबई: अपनी तीखी बयान बाज़ी को लेकर मकबूल महाराष्ट्र (Maharashtra) के वज़ीरे आला उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने एक बार अपोज़ीशन पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि जिस किसी को भी मेरी हुकूमत गिरानी है वो अभी गिराए फिर मैं देखता हूं. इसके अलावा उन्होंने 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन में जाने की बात भी कही है. वज़ीरे आला उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) के मुखपत्र 'सामना' (Saamana)के दिए एक इंटरव्यू में यह बातें कही हैं.
महाराष्ट्र के साबिक वज़ीरे आला देवेंद्र फणनवीस के ज़रिए महाराष्ट्र की मौजूदा हुकूमत का मवाज़ना तीन पहियों वाले ऑटो रिक्शा से किए जाने पर ठाकरे ने करारा जवाब देते हुए कहा कि मेरी हुकूमत गरीबों के तीन पहियों का रिक्शा है, स्टेयरिंग मेरे हाथ में है लेकिन पीछे दो और लोग बैठे हैं. इत्तेहाद में हिमायती एनसीपी और कांग्रेस ‘मसबत’ हैं और महा विकास अघाड़ी हुकूमत को उनके तजुरबे का फायदा मिल रहा है.
भाजपा पर हमले को जारी रखते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर मेरी हुकूमत तीन पहिये वाली है और ये सही सिम्त में आगे बढ़ रही है तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है? जब हम आखिरी बार राजग की मीटिंग में शामिल हुए थे तो वहां एक ट्रेन की तरह 30 से 35 पहिये थे.
अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के बारे में बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर की जिद्दोजहद में शिवसेना का किरदार तारीख में दर्ज है. मैं सीएम नहीं था उस वक्त भी राम मंदिर में गया था और मैं 5 अगस्त को भी अयोध्या जाऊंगा. अब मैं सीएम हूं लेकिन जब मैं सीएम नहीं था तब भी अयोध्या गया था और तब भी मुझे वहां इज़्ज़त सब कुछ मिला था. अब तो मैं सीएम हूं, मुझे सिक्योरिटी मिलेगी. मैं सही से जाऊंगा और पूजा-अर्चना करके प्रोग्राम में शिरकत करके वापस आऊंगा.
Zee Salaam LIVE TV