Maharashtra: मंत्रियों और विधायकों के बीच पहुंचा कोरोना; 1 हफ्ते में 30 से ज्यादा नेता संक्रमित
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1060782

Maharashtra: मंत्रियों और विधायकों के बीच पहुंचा कोरोना; 1 हफ्ते में 30 से ज्यादा नेता संक्रमित

Maharashtra: मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को भीड़ को रोकने के लिए 15 जनवरी तक शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों को समुद्र तटों, समुद्री मोचरें, सैरगाहों, मैदानों, बगीचों आदि जैसे किसी भी सार्वजनिक स्थल पर जाने से रोक दी है.

Maharashtra: मंत्रियों और विधायकों के बीच पहुंचा कोरोना; 1 हफ्ते में 30 से ज्यादा नेता संक्रमित

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने शनिवार को एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान ही एक सांसद सुप्रिया सुले के अलावा राज्य के 10 से अधिक मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर राज्य में नए कोविड मामले या ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले ऐसे ही जारी रहे तो कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

पवार ने कहा, हमने हाल ही में महाराष्ट्र विधानमंडल के सत्र में कटौती की है. तब से, 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक पॉजिटिव पाए जा चुके.पुणे में मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा हर कोई नया साल, जन्मदिन, शादी या अन्य अवसरों का जश्न मनाना चाहता है, लेकिन लोगों को इस बात को ध्यान में रखना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट बहुत जल्दी फैलता है और अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.

पढ़ने के लिए क्लिक करें: Jammu Kashmir में आया भूकंप; जानिए New Year के पहले दिन क्या-क्या हुईं बड़ी घटनाएं

डिप्टी सीएम ने कहा, यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जनता से अपील की है और कुछ राज्यों ने पहले ही रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है. महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को भीड़ को रोकने के लिए 15 जनवरी तक शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों को समुद्र तटों, समुद्री मोचरें, सैरगाहों, मैदानों, बगीचों आदि जैसे किसी भी सार्वजनिक स्थल पर जाने से रोक दी है. यह कदम इसलिए उठाना पड़ा है, क्योंकि शहर में कोरोना की रफ्तार में तेज़ी देखी गई है साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;