Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2192524

चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट को झटका! इस नेता ने थामा शिंदे गुट का दामन

Maharashtra News: लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र के एक पूर्व मंत्री शिवसेना छोड़कर शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हो गए.

चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट को झटका! इस नेता ने थामा शिंदे गुट का दामन

Maharashtra News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना (UBT) के उपनेता बबनराव घोलप शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कयादत वाली शिवसेना में शामिल हो गए. शिंदे ने कहा कि अगले दो दिन में राजस्थान के दो और विधायक पार्टी में शामिल होंगे. हालांकि, उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. पिछले महीने राजस्थान के बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत शिवसेना में शामिल हो गई थीं.

शिंदे गुट ने किया स्वागत
शिंदे ने राज्य के मंत्री दादा भुसे और महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरे की मौजूदगी में घोलप का पार्टी में स्वागत किया. नासिक जिले से पांचवीं बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे घोलप के शिंदे खेमे में शामिल होने से उत्तर महाराष्ट्र में पार्टी की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. पूर्व विधायक संजय पवार भी शिंदे की कयादत वाली शिवसेना में शामिल हुए.

उद्धव गुट पर बोला हमला
शिंदे गुट में शामिल होने के बाद बबनराव घोलप ने उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने उनके साथ अन्याय किया है." उन्होंने आगे कहा कि "जब मैंने उद्धव ठाकरे की कयादत वाली पार्टी से पूछा कि मुझे क्यों बर्खास्त कर दिया गया. उन्होंने जवाब नहीं दिया, इसलिए मैंने शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया. एकनाथ शिंदे ने सकारात्मक जवाब दिया है, और मुझे जो भी पद दिया जाएगा, मैं उसके साथ न्याय करूंगा."

Add Zee News as a Preferred Source

पहले से थे नाराज
महाराष्ट्र में ये चर्चा थी कि बबनराव पिछले कुछ वक्त से शिवसेना की कयादत से नाराज चल रहे थे. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक वह शिरडी लोकसभा सीट से उद्धव ठाकरे की शिवसेना से उम्मीदवारी में थे लेकिन इस सीट पर पार्टी ने भाऊसाहेब वाकचौरे को अपना उम्मीदवार बनाया.

About the Author
author img
Siraj Mahi

सिराज माही युवा पत्रकार हैं. देश, दुनिया और मनोरंजन की खबरों पर इनकी अच्छी पकड़ है. ज़ी मीडिया से पहले वह 'ईटीवी भारत' और 'दि संडे पोस्ट' जैसे मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं. लिखने-पढ़ने के अलावा ...और पढ़ें

TAGS

Trending news