बता दें कि आज यानी 17 मई को लॉकडाउन 3 की मियाद मुकम्मल हो चुकी है लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है जोकि लगभग पहले से ही तय था.
Trending Photos
)
मुंबई: महाराष्ट्र हुकूमत ने लॉकडाउन 4 का ऐलान कर दिया और सूबे में लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढा दिया है. बता दें कि आज यानी 17 मई को लॉकडाउन 3 की मियाद मुकम्मल हो चुकी है लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है जोकि लगभग पहले से ही तय था. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कौम के नाम खिताब में लॉकडाउन 4 का ज़िक्र किया था.
Update
Lockdown extension in the entire State of Maharashtra till midnight of 31st May 2020 pic.twitter.com/4D2lDzxGRO
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 17, 2020
महाराष्ट्र हुकूमत ने एक खत जारी कर कहा कि रियासत में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए लॉकडाउन की मियाद बढ़ाना ज़रूरी है. बताा दें कि महाराष्ट्र मुल्क में कोरोना से सबसे ज्यादा मुतास्सिर होने वाला सूबा है. यहां मरीज़ों की तादाद में लगातार इज़ाफा हो रहा है. अब तक महाराष्ट्र में कोरोना के 30 हज़ार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
Zee Salaam Live Tv