महाराष्ट्र के सेहत वज़ीर राजेश टोपे ने मुंबई के जमाती लीडरान से मीटिंग कर रियासती हुकूमतों में मदद करने के लिए कहा.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना मुतास्सिरीन की तादाद बढ़ती जा रही है.तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के अलग अलग रियासतों में पहुंचने से रियासती हुकूमत की परेशानियां बढा दी थीं.गौरतलब है कि तबलीगी जमात का कोरोना की तादाद बढ़ाने में काफी बड़ा रोल रहा है. इसी सिम्त में महाराष्ट्र के सेहत वज़ीर राजेश टोपे ने मुंबई के जमाती लीडरान से मीटिंग कर रियासती हुकूमतों में मदद करने के लिए कहा.
महाराष्ट्र हुकूमत ने जमात के 1225 लोगों में से 1033 से राब्ता कायम किया जा चुका है जिसमें से जमात के 738 को क्वारंटीन मे रखा गया है।महाराष्ट्र में तब्लीगी जमात से जुडे 7 लोग कोरोना से मुतास्सिर हैं.इसमें से 2 पुणे के, 2 पिंपरीचिचवड, 2 अहमदनगर और 1 हिंगोली का है।महाराष्ट्र हुकूमत ने जमात से जुडे आंकडे जारी किए है।रियासत में सनीचर की शाम तक 748 लोग कोरोना से मुतास्सिर पाए गए हैं और इस खौफनाक वायरस से मरने वालों की तादाद 45 तक पहुंच गई है।
महाराष्ट्र के वज़ीरे आला उद्धव ठाकरे ने सनीचर को आवाम को खिताब करते हुए कहा कि वायरस जाति, मुल्क और मज़हब नहीं देखता उसके लिए सभी एक हैं,ऐसे संजीदा हालात में किसी ने महाराष्ट्र की इत्तेहाद को तोड़ने की कोशिश की, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अगले नोटिस तक महाराष्ट्र में किसी भी मज़हबी, सियासी, खेल और किसी भी त्योहार की इजाज़त नहीं दी जाएगी।उन्होंने कहा कि रियासत में 5 लाख मजदूरों को हुकूमत ने खाना और मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई हैं।
महाराष्ट्र के डिप्युटी सीएम अजीत पवार ने त्योहारों को मनाने के लिए घर से बाहर ना निकलने की आवाम से सख्त ताकीद की है।उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने के लिए जात, धर्म, भाषा ,प्रांतवाद छोड कर सभी लोग अपना योगदान दे ! सोम को आने वाली महावीर जयंती, बुध को हनुमान जयंती और उसी रात आ रही ‘शब्ब-ए-बारात' के लिए आवाम को घर से बाहर नहीं निकलने का आदेश जारी किया है।
Watch Zee Salaam Live TV