महाराष्ट्र के वज़ीरे आला उद्धव ठाकरे के दफ्तार की जानिब से कहा गया कि एनडीआरएफ 16 टीमों में से 10 को सूबे के साहिली इलाकों में तैनात किया गया है.
Trending Photos
महाराष्ट्र: गिर्दाबी तूफान निसर्ग (nisarga) आज दोपहर तक भयानक शक्ल इख्तियार कर सकता है और यह बुधवार को महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट को पार कर जाएगा. इस तूफान की हस्सासियत को देखते हुए महाराष्ट्र के वज़ीरे आला उद्धव ठाकरे ने लोगों से दो दिन तक घरों में रहने की अपील की है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अफसर ने बताया तूफान शुमाली महाराष्ट्र और हरिहरेश्वर और दमन के बीच अलीबाग के पास जनूबी गुजरात के साहिल को तीन जून को पार करेगा और हवा की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर फी घंटा रहेगी.
महाराष्ट्र के वज़ीरे आला उद्धव ठाकरे के दफ्तार की जानिब से कहा गया कि एनडीआरएफ 16 टीमों में से 10 को सूबे के साहिली इलाकों में तैनात किया गया है. CM दफ्तर ने ट्वीट किया कि मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुगिरि जिले में वार्निंग जारी की गई है
Zee Salaam LIVE TV