महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा झटका, BCCI ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से किया बाहर
Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा झटका, BCCI ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से किया बाहर

करीब छह महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को बड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने धोनी को अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया है. एमएस धोनी (MS Dhoni) को गुजिश्ता साल ए ग्रेड कॉन्ट्रेक्ट दिया गया था.

महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा झटका, BCCI ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से किया बाहर

नई दिल्ली: करीब छह महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को बड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने धोनी को अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया है. एमएस धोनी (MS Dhoni) को गुजिश्ता साल ए ग्रेड कॉन्ट्रेक्ट दिया गया था. बीसीसीआई (BCCI) ने जुमेरात को सालाना कॉन्ट्रैक्ट की फहरिस्त (Annual Player Contracts) जारी की. इसमें कुल 27 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इन खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा गया है. 

महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए करीब 16 साल में 538 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वे काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. एमएस धोनी ने कभी यह भी साफ नहीं किया कि वो कब तक खेलना चाहते हैं या कब रिटायरमेंट लेंगे. वैसे, भारतीय कोच रवि शास्त्री कई बार कह चुके हैं कि धोनी अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं. हालांकि, उन्होंने ऐसा कहते वक्त हमेशा यह भी जोड़ा कि धोनी का वर्ल्ड कप में खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. 

Trending news