Mahindra के इस XUV को ग्लोबल NCAP के दुघर्टना परीक्षण में मिली फाइव स्टार रेटिंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1024886

Mahindra के इस XUV को ग्लोबल NCAP के दुघर्टना परीक्षण में मिली फाइव स्टार रेटिंग

एनसीएपी द्वारा भारत की किसी भी सात सीटर कार को दी गई यह अबतक की सबसे अच्छी सुरक्षा रेटिंग है, जो एक्सयूवी700 (XUV-700) को सबसे सुरक्षित भारतीय वाहन बनाती है.

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः महिंद्रा एंड महिंद्रा (M & M) के सात सीटों वाले मॉडल एक्सयूवी- 700 (XUV-700) को ग्लोबल एनसीएपी (NCAP) के वाहन दुर्घटना परीक्षण में वयस्कों के लिहाज से पांच स्टार रेटिंग मिली है. घरेलू वाहन विनिर्माता एमएंडएम ने बुधवार को एक बयान में बताया कि एक्सयूवी-700 को वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से 66 में से 57.69 अंक मिले है. उसने कहा कि एनसीएपी (ANCP) द्वारा भारत की किसी भी सात सीटर कार को दी गई यह अबतक की सबसे अच्छी सुरक्षा रेटिंग है, जो एक्सयूवी700 (XUV-700) को सबसे सुरक्षित भारतीय वाहन बनाती है.

पांच स्टार रेटिंग कार की उच्चतम गुणवत्ता को दर्शाती है
महिंद्रा एक्सयूवी700 का आधिकारिक सुरक्षा परीक्षण ग्लोबल एनसीएपी द्वारा पिछले महीने जर्मनी में आयोजित किया गया था. वाहन दुर्घटना परीक्षण के दौरान पांच स्टार रेटिंग कार की उच्चतम गुणवत्ता को दर्शाती है, जबकि शून्य रेटिंग सबसे खराब मानी जाती है.

कंपनी को थी स्टार रेटिंग की उम्मीद 
एमएंडएम के वैश्विक उत्पाद विकास प्रमुख वेलुसामी आर ने कहा कि जब हम एक्सयूवी700 को बना रहे थे, तो हमें विश्वास था कि इस कार पर किए गए आंतरिक परीक्षणों के आधार पर यह पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल करेगी. इस गाड़ी के साथ महिंद्रा न केवल प्रदर्शन और सुविधाओं बल्कि सुरक्षा के मामले में भी एसयूवी श्रेणी को फिर से परिभाषित कर रही है.’’

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;