Trending Photos
चंडीगढ: पिछले दिनों पंजाब के पटियाला में हुए पुलिस पार्टी पर हमले में SI हरजीत सिंह का हाथ कट गया था. जिनके सम्मान में आज पंजाब पुलिस ने "मैं हूं हरजीत सिंह" कैंपेन का आगाज किया. हरजीत सिंह की दिलेरी को सलाम को करते हुए पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने पंजाब 80 हज़ार पुलिस मुलाज़िमीन की नेम प्लेट पर एसआई हरजीत सिंह नाम लिखवाया और सभी पुलिस मुलाज़िम SI हरजीत सिंह के नाम की नेम प्लेट लगा कर ड्यूटी करते नज़र आए.
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने सोमवार को ट्वीट कर कहा,"सभी को दिखाते हैं कि COVID-19 से लड़ रहे पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर एसआई हरजीत सिंह की तरह कोई भी हमला, भारत को एकजुट करेगा, एसआई हरजीत और सभी वारियर्स के साथ यकजहती में, मैं आज आप सभी से उनके नाम को फख्र से अपनी छाती पर पहनने की गुज़ारिश करता हूं".
Let’s show everyone that any attack on policemen & doctors, fighting COVID-19 on the frontlines,like SI Harjeet Singh, will unite India together as One.
In solidarity with SI Harjeet& all warriors, I urge you all to wear his name proudly on your chests today.#MainBhiHarjeetSingh pic.twitter.com/lar3AAhXrF— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) April 27, 2020
बता दें कि लॉकडाउन और कर्फ़्यू के दौरान करीब दो हफ्ते पहले पटियाला में ड्यूटी कर रहे पंजाब पुलिस के जवान हरजीत सिंह पर कुछ मुबय्ना निहंगों ने हमला करके तेज़धार हथियार से उनका हाथ काट दिया था. जिसके बाद हरजीत सिहं बड़ी बहादुरी के साथ अपने कटे हुए हाथ को ख़ुद दूसरे हाथ में उठाकर अस्पताल पहुंचे थे. जहां करीब साढ़े सात घंटे चले आपरेशन के बाद उनका जुड़ गया था.
आज पंजाब के वज़ीरे आला कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि पीजीआई में एसआई हरजीत सिंह के हाथ के ऑपरेशन को 2 हफ्ते हो चुके हैं. मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है उनकी सेहत में बेहतरी होती जा रही है और उनका हाथ फिर से हिलना शुरू हो गया है. शेयर की गई वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से SI हरजीत सिहं अपनी उंगलियों को हिला रहे हैं.
Zee Salaam Live TV