Trending Photos
)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैत्री सेतु ब्रिज का उद्घाटन किया. यह ब्रिज भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच फेनी नदी (Feni River) पर बना है. जो कि भारत के त्रिपुरा और बांग्लादेश के बीच बहती है. मैत्री सेतु का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज से 3 साल पहले त्रिपुरा की जनता ने एक नया इतिहास रचा था और पूरे देश को एक मजबूत संदेश दिया था.
तीन साल पहले हुई थी नई शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा की जनता को संबोधित करते हुए कहा दशकों से राज्य के विकास को रोकने वाली नाकारात्मक शक्तियों को हटाकर त्रिपुर के लोगों ने तीन साल पहले एक नई शुरुआत की थी. अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान मैंने और प्रधानमंत्री शेख हसीना जी ने मिलकर त्रिपुर को बंग्लादेश से सीधे जोड़ने वाले जिस ब्रिज का शिलान्यास किया गया था आज उसका लोकार्पण किया गया है.
हड़ताल कल्चर ने किया था पीछे
पीएम मोदी ने कहा कि 2017 में आपने त्रिपुरा में विकास का डबल इंजन लगाने का फैसला किया. इस डबल इंजन के फैसले के कारण जो परिणाम निकले, वो आज आपके सामने है. आज त्रिपुरा पुरानी सरकार के 30 साल और डबल इंजन की 3 साल की सरकार में आए बदलाव को स्पष्ट अनुभव कर रहा है. जिस त्रिपुरा को हड़ताल कल्चर ने बरसों पीछे कर दिया था, आज वो 'ईज ऑफ डुइंग बिजनेस' के लिए काम कर रहा है. जहां कभी उद्योगों में ताले लगने की नौबत आ गई थी, वहां अब नए उद्योगों, नए निवेश के लिए जगह बन रही है.
इतने करोड़ की मदद दी गई
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 6 साल में त्रिपुरा को केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि में बड़ी वृद्धि की गई है. वर्ष 2009 से 2014 के बीच केंद्र सरकार से त्रिपुरा को केंद्रीय विकास परियोजनाओं के लिए 3500 करोड़ रुपए की मदद मिली थी. जबकि साल 2014 से 19 के बीच 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक की मदद दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि जब हर घर जल, बिजली, स्वास्थ की सुविधाएं पहुंचती हैं तो हमारे जनजातीय क्षेत्रों को इसका विशेष लाभ होता है. यही काम केंद्र और त्रिपुरा की सरकार मिलकर कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि त्रिपुरा के ब्रू शरणार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए दशकों बाद समाधान हमारी ही सरकार के प्रयासों से मिला. हज़ारों ब्रू साथियों के विकास के लिए दिए गए 600 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज से उनके जीवन में बहुत सकारात्मक परिवर्तन आएगा.
LIVE TV