नंदीग्राम के लोगों से बोलीं ममता बनर्जी, ऐसा है तो नहीं लड़ूंगी यहां से चुनाव!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam862692

नंदीग्राम के लोगों से बोलीं ममता बनर्जी, ऐसा है तो नहीं लड़ूंगी यहां से चुनाव!

"आपकी हां के बाद मैंने यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोगों को मेरा यहां से चुनाव लड़ना गलत लगता है तो मैं पर्चा दाखिल नहीं करूंगी."

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बुधवार को नंदीग्राम (Nandigram) से अपने कागजाते नामज़दगी दाखिल करेंगी. इसके लिए वो नंदीग्राम पहुंची हुई हैं. यहां उन्होंने आज एक रैली को खिताब करते हुए लोगों से अपील की है कि यहां आकर कोई-कोई बंटवारा करने की कोशिश करेगा. ऐसे लोगों की बात मत सुनिएगा. मैं अपना नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम नहीं.

यह भी पढ़ें: मुसलमानों को लेकर मौलाना अरशद मदनी ने कही बड़ी बात- इस 'हथियार' से ही किया जा सकता है मुकाबला

मुझे हिंदुत्व मत सिखाइए
ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मैं खुद एक हिंदू हूं. मुझे हिंदुत्व मत सिखाइए. उन्होंने आगे कहा कि कुछ बाहर के लोग यहां आकर मुझे बाहरी बता रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा नेताओं को निशाना बनाते हुए कहा कि दिल्ली के गुंडे मुझे बाहरी बता रहा है. उन्होंने पूछा, बंगाल की बेटी आखिर बाहरी कैसे हो सकती है?

यह भी देखें: BJP का झंडा थामे मुस्लिम बुजुर्ग लगा रहा है 'जय श्री राम' के नारे, यकीन न हो तो देखें Video

"मैंने पहले लोगों से पूछा"
नंदीग्राम के लोगों को खिताब करते हुए ममता ने कहा कि मैं चाहती तो भोवानीपुर से भी चुनाव लड़ सकती थी लेकिन नंदीग्राम के विधायक के इस्तीफे के बाद मैंने यहां की जनता से पूछा कि क्या मैं यहां से चुनाव लड़ सकती हूं? तो उन्होंने हां में जवाब दिया था. आपकी हां के बाद मैंने यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोगों को मेरा यहां से चुनाव लड़ना गलत लगता है तो मैं पर्चा दाखिल नहीं करूंगी. आप लोगों की मंजूरी के बाद ही नामांकन दाखिल करूंगी.

यह भी पढ़ें: आयशा केस के बाद मुस्लिम समाज में दहेज के खिलाफ आवाज हुई बुलंद, मस्जिदों से किया गया यह ऐलान

"50 हज़ार वोटों से हारेंगी ममता बनर्जी"
बता दें कि पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम सीट पर सबसे जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. क्योंकि यहां से खुद सीएम ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं और उनके सामने TMC छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए दिग्गज नेता सुवेंदु अधिकारी मैदान में हैं. ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि ममता बनर्जी आधा लाख (50 हज़ार) वोटों से शिकस्त मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Rahe Najat: जानिए क्या हैं इस्लाम में पड़ोसियों के हुकूक, देखें VIDEO

इन तारीखों को होंगे चुनाव
याद रहे कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में 294 विधानसभा सीटों पर चुनाव हैं. 27 मार्च को पहले चरण के लिए 1 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए, 6 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए, 10 अप्रैल को चौथे चरण के लिए, 17 अप्रैल पांचवें चरण के लिए , 22 अप्रैल छठें चरण के लिए, 26 अप्रैल को सातवें चरण के लिए और 29 अप्रैल को 8वें चरण के लिए वोटिंग होगी. जिसके नतीजों का ऐलान 2 मई को किया जाएगा.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news

;