पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंची थीं. इसके बाद चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता घायल हो गईं. शुरुआती रिपोर्ट में उनके बाएं टखने में गभीर चोटों का पता चला है.
Trending Photos
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंची थीं. इसके बाद चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता घायल हो गईं.उनको आनन-फानन में कोलकाता लाया गया. बुधवार देर रात को शुरुआती रिपोर्ट सामने आई. इस रिपोर्ट के मुताबिक उनके बांए पैर की हड्डियों में गंभीर चोट लगी हैं. इसके अलावा उनका कंधा, कलाई और गर्दन भी चोटिल हो गया है.
क्या बोला डॉक्टर
बीते बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता रियापारा में एक मंदिर के बाहर खड़ी थीं. इसके बाद जब वह अपनी कार में बैठने जा रही थीं. इस दौरान किसी व्यक्ति ने कार के दरवाजे को धक्का दे दिया. जिससे मुख्यमंत्री घायल हो गईं. उनको वापस कोलकाता लाया गया. जहां एसएसकेएम अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. एसएसकेएम अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने बताया कि ममता बनर्जी पर किए गए प्राथमिक चिकित्सा परीक्षण में उनके बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटों का पता चला है.
स्पेशल वार्ड में चल रहा है इलाज
ममता बनर्जी के सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत की है. डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अगले 48 घंटों के लिए उनको निगरानी में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को हल्का बुखार है और बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेस (Bangur Institute of Neurosciences) में एमआरआई (MRI) के तुरंत बाद अस्पताल के वीवीआईपी वुडबर्न ब्लॉक में उन्हें विशेष वार्ड में भेज दिया गया है.
टीएमसी प्रमुख आज जारी करने वाली थी घोषणापत्र
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार (10 मार्च) को नामांकन दाखिल करने के बाद बताया था कि वो खुद 11 मार्च को चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगी, लेकिन उनके घायल होने के बाद पार्टी ने घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. हालांकि पार्टी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि घोषणापत्र कब जारी किया जाएगा. पार्टी नेताओं का कहना है कि ममता बनर्जी के ठीक होने के बाद घोषणापत्र जारी करने पर विचार किया जाएगा.
ममता बनर्जी ने लगाया गंभीर आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि जब वो अपने कार के पास खड़ी थीं तो 4-5 लोगों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिसके बाद उनके पैर में चोट लग गई. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के समय वहां कोई स्थानीय पुलिस मौजूद नहीं थी. ये उनके खिलाफ साजिश है और किसी ने जानबूझकर उनका पैर कुचला.
LIVE TV