Guru Granth Sahib: आरोप है कि एक नामूलम शख्स नंगे पाव से गुरु ग्रंथ साहिब दरबार में चढ़ गया. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी को खूब पीटा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
अमृतसर: पंजाब में अमृतसर (Amritsar) के सचखंड श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में गुरु ग्रंथ साहिब के साथ फिर से बेअदबी की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक नामालूम शख्स ने प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी की कोशिश की, जिसके बाद उसका पीट-पीट कर कत्ल कर दिया गया.
आरोप है कि एक नामूलम शख्स नंगे पाव से गुरु ग्रंथ साहिब दरबार में चढ़ गया. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी को खूब पीटा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, यह वाकया उस वक्त हुआ, जब पाठ चल रहा था. उस शख्स ने गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) जी के सामने रखी तलवार को उठाने की कोशिश की. लेकिन एसजीपीसी के सेवादारों ने उसे स्वर्ण मंदिर के अंदर ही तुरंत धर दबोचा. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जब उसे एसजीपीसी कार्यालय (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) ले जाया जा रहा था तब गुस्साई भीड़ ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: तंजीम उलमा-ए-इस्लाम को चाहिए 1658 ईस्वी जैसा भारत; अखंड भारत पर कह डाली यह बात
मरने वाले शख्स की पहचान की हो रही कोशिश
अमृतसर के डीसीपी पीएस भंडाल के मुताबिक, मरने वाले की उम्र करीब 30 साल थी. उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है कि वह स्वर्ण मंदिर में कब दाखिल हुआ और कितने लोग उसके साथ थे. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तेजा सिंह समुंदरी हॉल में एसजीपीसी परिसर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं और विभिन्न सिख संगठनों ने SGPC की ढिलाई के लिए उसकी आलोचना की.
आसपास के कैमरों खंगाले जा रहे हैं
फिलहाल आसपास के कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. आरोपी युवक का कल पोस्टमार्टम किया जाएगा. आरोपी युवक के निवास स्थान और अन्य चीजों के बारे में जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: VHP देशभर में छेड़ेगी बड़ी मुहिम, हिंदू धर्म छोड़ने वालों की घर वापसी की होगी कोशिश
वहीं, इस घटना पर सियासत भी शुरू हो गई है. AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, श्री दरबार साहिब की घटना बेहद दुखदाई, हो सकती है साजिश, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
Zee Salaam Live TV: