भाजपा या उनके सहयोगी, इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के किसी दूसरे विधायक ने आज यानी रविवार को शपथ नहीं ली. मीडिया ने जब मणिक साहा से दूसरे मंत्रियों के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
Trending Photos
अगरतला: त्रिपुरा को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. बिप्लब कुमार देब के इस्तीफा देने के के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माणिक साहा ने त्रिपुरा की कमान संभाली है. उन्होंने आज त्रिपुरा के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने वर्षीय माणिक साहा को शपथ दिलाई. माणिक साहा राज्यसभा के सदस्य हैं और डेंटल सर्जरी के डॉक्टर भी हैं.
खबरों के मुताबिक भाजपा या उनके सहयोगी, इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के किसी दूसरे विधायक ने आज यानी रविवार को शपथ नहीं ली.
मीडिया ने जब मणिक साहा से दूसरे मंत्रियों के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. त्रिपुरा में मुख्य विपक्षी मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा, कांग्रेस और दूसरे दलों ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का विरोध किया.
यह भी पढ़ें: Photos: अच्छे लड़के की तलाश में 40 के पार हो गईं ये हसीनाएं, दिखती हैं सुपर हॉट
मणिक साहा त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं. वह अगरतला में मौजूद बी.आर. अम्बेडकर मेमोरियल टीचिंग हॉस्पिटल और त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. उनके दो बच्चे हैं. वह साल 2015 में भाजपा में शामिल हुए. साल 2021 में त्रिपुरा राज्य में पार्टी के अध्यक्ष बने.
Live TV: