मनीष तिवारी ने किताब में लिखा कि मुंबई हमले (Mumbai Attack) ने करारा जवाब नहीं दिया और डोकलाम विवाद टाला जा सकता था. मनीष तिवारी ने अपनी किताब में लिखा कि 26/11 हमले के बाद कड़ी कार्रवाई जरूरी थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwari) की आने वाली नई किताब चर्चा में है. मनीष तिवारी ने अपनी नई किताब में मनमोहन सरकार (Manmohan Government) पर सवाल उठाए हैं. मनीष तिवारी ने एक किताब लिखी है जो जल्द ही लोगों के सामने होगी. इसमें उन्होंने 26/11 के मुंबई हमलों के बारे में सवाल पूछे हैं.
मनीष तिवारी ने किताब में लिखा कि मुंबई हमले (Mumbai Attack) ने करारा जवाब नहीं दिया और डोकलाम विवाद टाला जा सकता था. मनीष तिवारी ने अपनी किताब में लिखा कि 26/11 हमले के बाद कड़ी कार्रवाई जरूरी थी.
Rahul Gandhi & Congress consistently echo the Pakistani line on every issue - Hindutva, 370 & Surgical strikes
Today as we approach the 13th Anniversary of 26/11 the Congress must tell us what or who prevented a robust response post 26/11 like we saw post Uri & Pulwama.. https://t.co/B6S0RM2PKR
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 23, 2021
मनीष तिवारी ने अपने एक ट्वीट पैगाम में लिखा कि 'ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि मेरी चौथी किताब जल्द ही बाजार में आएगी. 10 फ्लैश प्वाइंट; 20 साल- राष्ट्रीय सुरक्षा के हालात जिसने भारत को प्रभावित किया. ये किताब पिछले दो दशकों में भारत के सामने आई बड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौती पर है.'
मनीष तिवारी ने मुम्बई हमले के ताल्लुस से कहा कि कभी-कभी समय आता है जब शब्दों से ज्यादा कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए. 26/11 कुछ ऐसा ही समय था जब ये करना चाहिए था. इसलिए मेरे मुताबिक भारत के 9/11 के बाद एक कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी.'
Zee Salaam Live TV: