घर की छत पर दर्जनों लोग पढ़ रहे थे नमाज,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam662235

घर की छत पर दर्जनों लोग पढ़ रहे थे नमाज,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

नोएडा पुलिस ने सेक्टर-16 की जेजे कॉलोनी के एक घर की छत पर जमा होकर लोगों को नमाज पढ़वाने के इल्ज़ाम में एक मौलवी को किया गिरफ्तार. 11 नमाजियों की तलाश में जुटी.

घर की छत पर दर्जनों लोग पढ़ रहे थे नमाज,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

गौतमबुद्ध नगर : कोरोना वायरस से बचाव के चलते पूरा हिंदुस्तान लॉक डाउन है.वज़ीरे आज़म मोदी समेत सभी रियासतों के वज़ीरे आला भी बार बार सोशल डिस्टेंसिग की अपील करते रहे लेकिन नोएडा सेक्टर-16 में मौजूद जेजे कॉलनी में सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करने की तस्वीर सामने आई. बीते बुध को कुछ लोगों ने मकान की छत पर एक साथ नमाज पढ़ी .जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.भीड़ की शक्ल में नमाज़ अदा करने की वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में बुध की देर रात नोएडा सेक्टर-20 से सालिक नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

नोएडा पुलिस ने धारा 144 और लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के इल्ज़ाम में मौलाना सालिक समेत 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस और 11 नमाजियों की खोज में जुटी है. एसीपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बुध की शाम करीब 6 बजे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में एक दर्जन के करीब लोग एक मकान की छत पर जमा होकर नमाज पढ़ते हुए दिख रहे थे. 

पुलिस ने वीडियो की जांच की तो पता चला कि नोएडा सेक्टर-16 स्थित जेजे कॉलनी के रहने वाले मौलाना सालिक की क़यादत में बुध की शाम करीब 4 बजे एक दर्जन लोगों ने उसके घर की छत पर नमाज पढ़ी थी. पुलिस ने सालिक, उसके पिता जहांगीर, सालिक, साकिब, गुड्डू, नूर हसन, रजी आलम, तबरुख, छोटू, शमशेर, अफरोज और फिरोज के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. पुलिस सालिक को गिरफ्तार कर चुकी है और बाकी 11 आरोपियों की तलाश में जुटी है.

मामले के मुजरिम जहांगीर अहम मुजरिम सादिक के वालिद हैं. जबकि सालिक, साकिब, गुड्डू, शमशेर, अफरोज और फिरोज सादिक के सगे भाई हैं. मक़ामी लोगों का कहना है कि ये सभी एक ही कुनबे के लोग हैं. घर मे जगह कम होने की वजह से ये सभी छत पर नमाज पढ़ रहे थे. किसी ने नमाज पढ़ते हुए इनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news

;