देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच कारों में एक है ये कार; कंपनी ने लाॅन्च किया नया माॅडल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1106439

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच कारों में एक है ये कार; कंपनी ने लाॅन्च किया नया माॅडल

बलेनो के नए मॉडल के मैनुअल संस्करणों की कीमत 6.35 लाख रुपये से लेकर 8.99 लाख रुपये रखी गई है. वहीं ऑटोमैटिक संस्करणों की कीमत 7.69 लाख से लेकर 9.49 लाख रुपये तक तय की गई है.

New Baleno
New Baleno

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सूजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को अपने प्रीमियम हैचबैक वाहन ’बलेनो’ को एकदम नए अवतार में पेश किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू होगी. बलेनो के नए मॉडल के मैनुअल संस्करणों की कीमत 6.35 लाख रुपये से लेकर 8.99 लाख रुपये रखी गई है. वहीं ऑटोमैटिक संस्करणों की कीमत 7.69 लाख से लेकर 9.49 लाख रुपये तक तय की गई है.

जोड़े गए हैं खास सुरक्षा फीचर्स 
एमएसआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने नई बलेनो को पेश करते हुए कहा कि इसके विकास पर करीब 1,150 करोड़ रुपये निवेश किए गए हैं. इसमें प्रीमियम इंटीरियर के अलावा सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा कि बलेनो की लोकप्रियता एवं ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर इस मॉडल को अगले मुकाम तक ले जाने का इरादा है. नए दौर की बलेनो नए भविष्य के प्रति हमारे नजरिये को दर्शाती है. एमएसआई का दावा है कि मैनुअल संस्करण 22.3 किमी प्रति लीटर की ईंधन दक्षता प्रदान करता है और स्वचालित 22.9 किमी प्रति लीटर की ईंधन दक्षता प्रदान करता है.

2015 में पेश किया गया था पहला माॅडल 
बलेनो को सबसे पहले अक्टूबर 2015 में पेश किया गया था. उसके बाद से ही यह प्रीमियम हैचबैक की श्रेणी में खासी पसंद की जाती रही है. देश में सर्वाधिक बिकने वाले पांच मॉडल में बलेनो शामिल रही है. एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बलेनो के नए मॉडल की अभी तक करीब 25,000 बुकिंग हो चुकी है. कंपनी ने आज से इसकी आपूर्ति भी शुरू कर दी. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;