रविवार को मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि पूरे देश में नफरत के नाम पर खौफनाक खेल खेला जा रहा है. इसकी वजह से समाज में नफरत की खाई और भी गहरी होती जा रही है.
Trending Photos
देवबंद/ओवैस अली: हरियाणा के मेवात और देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई मॉबलिंचिंग और धार्मिक जगहों को खंडित किए जाने की वारदातों पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी (Arshad Madani) ने कहा कि एक खास धर्म के लोगों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं बढ़ना फिक्र की बात है. मज़हब के नाम पर फैलाई जा रही नफरत देश को तबाही के रास्ते पर ले जा रही है.
रविवार को मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि पूरे देश में नफरत के नाम पर खौफनाक खेल खेला जा रहा है. इसकी वजह से समाज में नफरत की खाई और भी गहरी होती जा रही है. जो बहुत फिक्र की बात है. अगर इसके बारे में सोचा नहीं गया तो यह देश को तबाही के रास्ते पर ले जाएगी.
मौलाना मदनी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर जब इंसानी जानों को निगल रही थी तब लोग मजहब और जात-पात से ऊपर उठकर एक दूसरे की मदद कर रहे थे. जिससे यह महसूस हो रहा था कि आज सांप्रदायिकता की उस दीवार को कोरोना की दहशत ने तोड़ दिया जिसे सियासतदानों ने अपने फायदे के लिए खड़ा किया था.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव करीब आते हैं नफरत का यह खेल एक बार फिर से शुरु हो गया. जिससे साफ है कि कुछ लोग देश में मज़हबी नफरत फैलाकर सत्ता पर काबिज रहना चाहते हैं. मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि नफरती सियासत के भयानक नतीजे देश की जनता के सामने आ रहे हैं. इसलिए देश की जनता को यह सोचना और समझना होगा कि नफरत सिर्फ तबाही का सबब बन सकती है इससे न तो किसी व्यक्ति और न ही देश की तरक्की हो सकती है.
ZEE SALAAM LIVE TV