मौलाना साद के ससुर का दुबारा लिया गया सैंपल, पहला हो गया था गायब
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam678034

मौलाना साद के ससुर का दुबारा लिया गया सैंपल, पहला हो गया था गायब

सहारनपुर (Saharanpur) के डीएम अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने इसकी तस्दीक करते हुए कहा, ''मौलाना साद के एक रिश्तेदार का नमूना नोएडा (Noida) लैब में भेजा था. जहां से कुछ नमूने मिसिंग हो गए हैं. इसमें साद के ससुर का नमूना भी शामिल था.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

सहारनपुर: तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के चीफ मौलाना साद (Tablighi Jamaat) के ससुर मौलाना सलमान (Maulana Salman) का दोबारा सैंपल लेकर कोविड-19 टेस्ट के लिए नोएडा मे मौजूद लैब में भेजा गया है. पहली बार मौलाना साद के ससुर का सैंपल लैब से गायब हो गया था.

सहारनपुर (Saharanpur) के डीएम अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने इसकी तस्दीक करते हुए कहा, ''मौलाना साद के एक रिश्तेदार का नमूना नोएडा (Noida) लैब में भेजा था. जहां से कुछ नमूने मिसिंग हो गए हैं. इसमें साद के ससुर का नमूना भी शामिल था. एक बार फिर मौलाना सलमान का नमूना जांच के लिए भिजवा दिया है. परसों तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है.''

बता दें कि मौलाना साद की ससुराल सहारनपुर में है और उनके ससुर यहां एक मदरसे के चलाते हैं. मौलाना साद के दो रिश्तेदारों में कोरोना वायरस की तस्दीक होने के बाद उनके ससुर समेत कई करीबियों के सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें 15 रिश्तेदारों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. लेकिन मौलाना साद के ससुर सलमान की रिपोर्ट नहीं मिली. बाद में पता चला कि जांच के लिए भेजा गया मौलाना सलमान का सैंपल नोएडा लैब से गुम हो गया है. जिसके चलते अब मौलाना सलमान का नमूना दोबारा कोरोना जांच के लिए भेजा गया है.

Trending news

;