नई दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी (Wali Rahmani) का आज देहांत हो गया है. बताया जा रहा है कि वो पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा था. एक जानकारी के मुताबिक उन्होंने कुछ दिन पहले कोरोना वैक्सीन भी लगवाई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में दाखिल कराया गया था. वो शुरू से ही आईसीयू में भर्ती थे. 


 



मौलाना वली रहमानी बिहार, उड़ीसा व झारखंड के इमारत-ए-शरिया, अमीर-ए-शरियत के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे थे. इसके अलावा मौलना रहमानी ने 1974 से 1996 तक बिहार विधानसभा के मेंबर के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां निभाई हैं. 


इस मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि महासचिव मौलाना वली रहमानी साहब का देहांत हो गया है. यह पूरे मुस्लिम समाज के लिए एक कभी न पूरा होने वाले नुकसान है. सभी मुसलमानों से दुआ और सब्र की अपील की. हकीकत में हम अल्लाह के हैं और उसी की ओर हम लौटते हैं.


यह भी पढ़ें: एकता की मिसाल: जुमे की नमाज में थे किसान, हिंदू भाइयों ने भयानक आग पर पाया काबू



बिहार सरकार में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट मे तैनात डॉक्टर अशोक चौधरी ने भी उनके इंतेकाल पर दुख का इज़हार किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा,"बिहार, उड़ीसा व झारखंड के इमारत-ए-शरिया, अमीर-ए-शरियत मौलाना सैय्यद मो. वली रहमानी साहब जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. अक्सर उनका मार्गदर्शन मिलता रहता था, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे."


ZEE SALAAM LIVE TV