डॉक्टरों की इस कुर्बानी को देखकर कुली बाजार मदरसे के मौलाना के साथ तलबा ने ना सिर्फ तालियां बजाईं बल्कि रो-रोकर अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी. जिसे देखकर डॉक्टर भी काफी खुश हुए
Trending Photos
संकल्प दुबे/कानपुर: उत्तर प्रदेश में जमातियों के ज़रिए कोरोना वॉरियर्स से बदसलूकी के कई मामले सामने आए थे. लेकिन आज कानपुर से अनोखी तस्वीर सामने आई है. जहां हैलट अस्पताल से कोरोना की जंग जीतकर डिस्चार्ज हुए मदरसे के तलबा और मौलाना समेत 17 लोगों ने डॉक्टर से माफी मांगी. उन्होंने अस्पताल के गेट पर रो-रोकर माफी मांगते हुए कोरोना वारियर्स की सलामती के लिए दुआ मांगी. साथ ही काग़ज पर डॉक्टरों के लिए शुभ संदेश भी लिखे.
दरअसल कोरोना वायरस की वजह से कानपुर के हैलट अस्पताल में मदरसे के कई तलबा और मौलानाओं को दाखिल किया गया था. इस दौरान डॉक्टर्स से बदसलूकी के कई मामले सामने आए थे. बावजूद इसके कोरोना वॉरियर्स ने अपना फर्ज़ निभाते हुए 17 लोगों को पूरी तरह से ठीक करने के बाद तालियां बजाकर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया.
डॉक्टरों की इस कुर्बानी को देखकर कुली बाजार मदरसे के मौलाना के साथ तलबा ने ना सिर्फ तालियां बजाईं बल्कि रो-रोकर अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी. जिसे देखकर डॉक्टर भी काफी खुश हुए.
डॉक्टर आरके मौर्या ने बताया कि कुली बाजार मदरसे से मौलाना के साथ 32 तलबा भी पॉजिटिव आये थे. इन सबको दिल्ली से आए जमातियों के राब्ते में आने से कोरोना हुआ था. इनमें से 17 लोगों को ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया गया है.
कोविड अस्पताल के एमएस डॉ. प्रेम शंकर शर्मा ने कहा कि बहुत खुशी होती है जब हमारी मेहनत रंग लाती है मगर इस बार सभी स्टाफ की बहुत हौसला अफज़ाई हुई है क्योंकि ठीक हुए मरीजों ने उनकी सलामती की दुआ मांगने के साथ कागज पर उनके लिए खत भी लिखे हैं.
Zee Salaam Live TV