चीन के मुद्दे से हिंदुस्तान को हो रहा है नुकसान, कांग्रेस की गलतियों से सबक ले BJP: मायावती
Advertisement

चीन के मुद्दे से हिंदुस्तान को हो रहा है नुकसान, कांग्रेस की गलतियों से सबक ले BJP: मायावती

मायावती ने कहा कि चीन के मुद्दे पर हम मरकज़ की मोदी हुकूमत के साथ खड़े हैं. उन्होंने दूसरी जमातों से भी कहा कि किसी तरह की बेहूदा बात ना करें.

फाइल फोटो

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने मरकज़ और सूबे की भाजपा हुकूमतों पर निशाना साधते हुए कहा है कि चीन मुद्दे से हिंदुस्तान को नुकसान हो रहा है. इससे मुल्क के अंदरूनी मुद्दे दब रहे हैं. मायावती ने कहा पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, यह सबसे बड़ा मुद्दा होना चाहिए. अवाम एक तरफ कोरोना से परेशान है, अब महंगाई की मार भी उसे झेलनी पड़ रही है.

मायावती ने कहा कि चीन के मुद्दे पर हम मरकज़ की मोदी हुकूमत के साथ खड़े हैं. उन्होंने दूसरी जमातों से भी कहा कि किसी तरह की बेहूदा बात ना करें. आपसी तनाज़ा से चीन को फायदा मिलेगा. मिलकर चुनाव लड़ना अलग चीज है. मिलकर हुकूमत बनाना अलग चीज है. मायावती ने मरकज़ी हुकूमत से मांग की कि वह पेट्रोल और डीजल की कीमतें कंट्रोल करे.

मायावती ने कहा कि मरकज़ की नरेंद्र मोदी हुकूमत खुदकफील हिंदुस्तान बनाने के नाम पर सिर्फ प्रचार कर रही है. ज़मीन पर गरीब को फायदा नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रचार करने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने आगे कहा, ''सिर्फ स्कीमें लॉन्च की जा रही हैं. स्कीमों की निगरानी करना ज़रूरी है. अपने-अपने लोगों को फायदा मिल रहा है. गरीब, जरूरतमंद को फायदा मिलना चाहिए.''

मायावती ने इन सब बातों पर हुकूमत से ध्यान देने के लिए कहा है. उन्होंने कहा ''कांग्रेस-भाजपा सभी सियासत कर रहीं. ये पार्टियां बीएसपी पर इल्ज़ाम लगाती हैं. बीएसपी किसी पार्टी के हाथ का खिलौना नहीं. भाजपा कहती है BSP कांग्रेस के हाथ का खिलौना है. कांग्रेस कहती है BSP बीजेपी के हाथ का खिलौना है. ये लोग बेहूदा बातें करते हैं. हम किसी पार्टी के तरजुमान नहीं हैं, BSP बाबा साहेब मूवमेंट की तरजुमान है.''

कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए मायावती ने कहा, ''बीएसपी कांग्रेस के चलते बनी है. आजादी के बाद कांग्रेस ने काम नहीं किया. कांग्रेस की गलत पॉलिसियों के खिलाफ बसपा बनी. कांग्रेस के रहते लोगों ने पलायन किया. कांग्रेस रोजगार देती तो कोई कहीं नहीं जाता. कांग्रेस अपनी पॉलिसियों की वजह से इक्तेदार से गई.''मायावती ने भाजपा को पैगाम दिया कि वह कांग्रेस से सबक सीखे. मायावती ने कहा, ''भाजपा यकीनी करे कि स्कीमों का फायदा लोगों को मिले.''

Zee Salaam Live TV

Trending news