Ukraine में फंसे भारतीयों की मदद के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित; सरकार ने जारी किए Helpline
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1100192

Ukraine में फंसे भारतीयों की मदद के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित; सरकार ने जारी किए Helpline

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क के लिए फोन नंबर  +91 11 23012113,  +91 11 23014104,  +91 11 23017905 और 1800118797 है.

 

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः रूस-यूक्रेन तनाव के मद्देनजर भारत ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों की मदद एवं सूचना देने के लिए बुधवार को एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. इसके अलावा यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने वहां भारतीयों की सहायता के लिये 24 घंटे का हेल्पलाइन शुरू किया है. कीव में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि उसे यूक्रेन से भारत के लिए उड़ान उपलब्ध नहीं होने के बारे में कॉल मिल रहे हैं, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इससे परेशान नहीं हों और भारत यात्रा के लिए जल्द उपलब्ध उड़ान में बुकिंग करायें.

इन हेल्पलाइन नंबर पर छात्र और परिजन कर सकते हैं संपर्क 
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क के लिए फोन नंबर +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905 और 1800118797 है. इसके साथ ही एक ईमेल भी जारी किया गया है. वहीं, यूक्रेन में भारतीय दूतावास से सम्पर्क करने के लिये फोन नंबर +380 997300428, +380 997300483 हैं. बहरहाल, इस पूर्वी यूरोपीय देश में मौजूद अपने नागरिकों को निकलने की सुविधा देने के लिए सरकार भारत और यूक्रेन के बीच उड़ान सेवाएं बढ़ाने की संभावनाएं जलाश रही है.

भारतीय छात्रों को यूक्रेन छोड़ने के आदेश 
बयान में कहा गया है कि अभी यूक्रेन से यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन, एयर अरेबिया, फ्लाई दुबई और कतर एयरवेज की उड़ानें चल रही हैं. अतिरिक्त मांगों को पूरा करने के लिए आने वाले समय में और उड़ानों की योजना बनाई जा रही है. भारतीय दूतावास ने मंगलवार को भारतीय नागरिकों, खास तौर से छात्रों को सलाह दी कि वे मौजूदा हालात की अस्थिरता के मद्देनजर अस्थाई रूप से देश (यूक्रेन) छोड़ दें.

यूक्रेन पर रूसी हमले की है आशंका
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या कैसे बढ़ाई जाए, इसे लेकर नागर विमानन प्राधिकरण और विभिन्न विमानन कंपनियों के बीच बातचीत जारी है. सूत्रों ने बताया कि भारतीय दूतावास यूक्रेन के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है. इस वक्त यूक्रेन में कई भारतीय छात्र हैं और जिनके परिवार उनके लिए चिंतित हैं, खास तौर से भारत वापसी के लिए उड़ानों की उपलब्धता को लेकर.’’यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैन्य शक्ति के बढ़ने के कारण रूस और नाटो देशों के बीच हालात तनावपूर्ण होने की पृष्ठभूमि में दूतावास ने परामर्श जारी किया है. यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका की पृष्ठभूमि में अपने सहयोगियों की मदद के लिए अमेरिका अतिरिक्त सैन्य टुकड़ी पूर्वी यूरोप रवाना कर चुका है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;