एयर कम्प्रेशर मशीन में ब्लास्ट से मैकेनिक के उड़े चिथड़े; 35 फीट हवा में उड़ा मृतक
Advertisement

एयर कम्प्रेशर मशीन में ब्लास्ट से मैकेनिक के उड़े चिथड़े; 35 फीट हवा में उड़ा मृतक

झारखंड के गिरिडीह जिले में एक पंक्चर दुकान में घटी इस घटना का कारण भीषण गर्मी और उच्च तापमान को बताया जा रहा है. 

अलामती तस्वीर

गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह जिले में बुधवार को गाड़ियों के टायर में हवा भरने वाली मशीन में हुए ब्लास्ट से एक व्यक्ति की मौत हो गई. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि व्यक्ति लगभग 35 फीट हवा में उड़ गया. माना जा रहा है कि यह विस्फोट भीषण गर्मी के चलते हुआ.
बताया गया कि बगोदर प्रखंड के घाघरा गांव में गाड़ियों के पंक्च र बनाने वाले मोहित महतो ने एक टायर में हवा भरने के बाद एयर टैंक को जैसे ही बंद किया, उसमें विस्फोट हो गया.

घटना के बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई
धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज लगभग आधे किमी दूर तक सुनी गई. एयर टैंक कई टुकड़ों में बंट गया और मैकेनिक मोहित हवा में ऊंचाई तक उड़ गया. 43 वर्षीय मोहित घाघरा गांव का रहनेवाला था. घटना के बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. थोड़ी देर बाद बगोदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. लोग घटना की वजह भीषण गर्मी और उच्च तापमान को मान रहे हैं. बुधवार की दोपहर गिरिडीह का तापमान 42 डिग्री था.

Zee Salaam Live Tv

Trending news