मरकज़ी वज़ीर ने इतवार रात करीब आठ बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के पहले मरहले का वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर अपलोड कर जानकारी दी कि प्रगति का हाईवे दिसंबर में तैयार होगा.
Trending Photos
दिल्ली-मेरठ के दरमियान लगातार सफर करने वालों के लिए मरकज़ी वज़ीरे ट्रांस्पोर्ट नितिन गडकरी का ताजा ट्वीट सपने के साकार होने की तस्वीर है. नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एक्सप्रेस-वे की तामीर का काम तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी महज 45 मिनट में तय हो जाएगी. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि प्रगति का हाईवे सुगम यातायात के साथ प्रदूषण कम करने में अहम किरदार निभाने वाला है.
मरकज़ी वज़ीर ने इतवार रात करीब आठ बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के पहले मरहले का वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर अपलोड कर जानकारी दी कि प्रगति का हाईवे दिसंबर में तैयार होगा.
दिल्ली-मेरठ हाईवे 82.05 किलोमीटर लंबा है. इस एक्सप्रेस-वे के दूसरे और चौथे मरहले का काम अभी पूरा होना बाकी है. पहले मरहले में सराय काले खां से यूपी गेट और तीसरे महरले में डासना से हापुड़ के दरमियान का काम पूरा हो चुका है. एनएचएआई को दोनों महरलों का काम पूरा करने की मुद्दत दिसंबर तक दी गई है.
इसके लिए आने वाले दिनों में उन्हें काम की रफ्तार तेज़ करनी है. दूसरे चरण में यूपी गेट से डासना के बीच 19.20 किलोमीटर 14 लेन एक्सप्रेस-वे का तामीरी काम चल रहा है. इसके बाद चौथे मरहले में डासना से मेरठ के बीच 32 किलोमीटर का 6 लेन एक्सप्रेस-वे तैयार होना है. इसी मरहले में भी भोजपुर से डासना के बीच का काम वक्त पर पूरा करने की चुनौती है.
NHIA के सामने अब 120 दिन (चार महीने) में काम पूरा करने की चुनौती है. हालांकि पहले से वज़ारत ने प्रोजेक्ट पूरा करने की डेडलाइन दिसंबर ही दे रखी थी लेकिन अब मरकज़ी वज़ार के ट्वीट के बाद NHIA के सामने चुनौती बढ़ गई है. कोरोना वायरस और कुछ जगहों पर किसानों की मुखालिफत के बीच प्रोजेक्ट वकत पर करना आसान नहीं है.
16 लेन वाला मुल्क का पहला एक्सप्रेस वे
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे देश का सबसे ज्यादा 16 लेन का पहला एक्सप्रेस वे है. 82 किमी के इस प्रॉजेक्ट पर 6273 करोड़ खर्च किया जा रहा है. जब एनएच-235 खुल जाएगा तो इस रोड के ज़रिए मेरठ तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. फिलहाल दिल्ली से मेरठ सड़क रास्ते से जाने में डेढ़ से दो घंटे लग जाते हैं.
Zee Salaam LIVE TV