नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा है कि वे जब तक किसी चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगी तब तक राज्य का खास दर्जा बहान नहीं किया जाता. इसके अलावा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ दिलों की दूरी को दूर करे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने आगे कहा- मैंने कई बार साफ किया है कि मैं केंद्रशासित प्रदेश के तहत कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी लेकिन साथ ही मेरी पार्टी इस सच्चाई से भी आगाह है कि हम किसी को सियासी जगह नहीं लेने देंगे. हमने पिछले साल जिला विकास परिषद का चुनाव लड़ा था. इसी तरह अगर विधानसभा चुनाव का ऐलान होता है तो पार्टी बैठकर चर्चा करेगी.'


यह भी देखिए: आज किसान आंदोलन को नुकसान पहुंचा सकती है ISI, खुफिया एजेंसी ने पुलिस को किया अलर्ट


उन्होंने सवाल किया कि जिस किसी को भी किसी अधिकारी के खिलाफ शिकायत होती है, उसे ऐहतियाती तौर पर  हिरासत में डाल दिया जाता है. ट्विटर पर अपने जज्बात का इजहार करने से आपको जेल हो जाती है. क्या इसे ही लोकतंत्र कहा जाता है. महबूबा ने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों पर तत्काल रोक लगाने और लोगों को खुलकर सांस लेने देने की फौरी आवश्यकता है.


ZEE SALAAM LIVE TV