अनलॉक-4 का हुआ ऐलान, 7 सितंबर से फिर दौड़ेगी मेट्रो
Advertisement

अनलॉक-4 का हुआ ऐलान, 7 सितंबर से फिर दौड़ेगी मेट्रो

कोरोना वायरस के चलते चल रहे लॉकडाउन और अनलॉक की वजह से बंद पड़ी मेट्रो को चालू करने की इजाज़त हुकूमत ने दे दी है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मरकज़ी हुकूमत ने कोरोना वायरस के चलते अनलॉक-4 का ऐलान कर दिया है. इसके तहत हुकूमत ने महीनों से बंद पड़ी मेट्रो सर्विस को खोलने की इजाज़त दे दी है. गाइडलाइंस के मुताबिक 7 सितंबर से मेट्रो फिरसे दोड़ेंगी. हालांकि सभी स्कूल कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. साथ ही 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स चाहें तो स्कूल जा सकते हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करना होगा.

इसके अलावा 21 सितंबर से मज़हबी प्रोग्राम में 100 लोगों के शामिल होने की इजाज़त दी भी दी गई हालांकि सिनेमा हॉल, स्विमिंग पुल और इंटरनेशनल उड़ानें बंद रहेंगी (कुछ मामलों को छोड़कर). 

मरकज़ी वज़ारते दाखिला की जानिब से जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक 21 सितंबर से सियासी, समाजी, खेल से जुड़े प्रोग्रामों की इजाज़त दे दी गई है. 

सूबाई मरकज़ के ज़ेरे तहत इंतेज़ाम सूबों की हुकूमतें मरकज़ी हुकूमत के सलाह लिए बगैर कंटेनमेंट ज़ोन को छोड़कर किसी भी मकामी सतह पर पर लॉकडाउन नहीं लगाएंगी. यानी अब सूबाई हुकूमत सिर्फ अपनी मर्ज़ी से लॉकडाउन नहीं लगा सकेगी. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news