Farmers Protest: चक्का जाम के चलते दिल्ली के ये अहम मेट्रो स्टेशन बंद
Advertisement

Farmers Protest: चक्का जाम के चलते दिल्ली के ये अहम मेट्रो स्टेशन बंद

इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह सख्त सिक्योरिटी फोर्सेज़ की तैनाती कर रखी है. टिकरी बॉर्डर पर 21 लेयर की सुरक्षा है. बैरिकेडिंग और कंटीले तार लगाए गए हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के खिलाफ खेती कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आज देशभर में 3 राज्यों को छोड़कर चक्का जाम है. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम रहेगा. इसको लेकर सिक्योरिटी के सख्त इंतेजामात किए गए हैं. वहीं कुछ अहम मेट्रो स्टेशनों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है. 

यह भी पढ़ें: ये शख्स लोगों के साथ घूमने के लिए लेता है हजारों रुपए, रेंट पर हायर करते हैं लोग

जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय, मंडी हाउस, आईटीओ, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, केंद्रीय सचिवालय और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्ज़िट गेट बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह सख्त सिक्योरिटी फोर्सेज़ की तैनाती कर रखी है. टिकरी बॉर्डर पर 21 लेयर की सुरक्षा है. बैरिकेडिंग और कंटीले तार लगाए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: QR कोड से करते हैं ONLINE पेमेंट तो हो जाए सावधान, यूं हो रहा है धोखा

बता दें कि राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर यह चक्का जाम पूरे देश में होगा. इन तीनों राज्यों के किसान सिर्फ डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे. किसान नेताओं ने किसानों से अपील है कि चक्का जाम पूरी तरह शांतू पूर्वक रहे. इस दौरान किसी भी इमरजेंसी सर्विस जैसे एंबुलेंस या स्कूल बस वगैरह को नहीं रोका जाएगा.

यह भी पढ़ें: Farmer Protest: सिर्फ संभावनाओं के चलते बंद है 17 जिलों का इंटरनेट, HC ने मांगा जवाब

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news