लॉकडाउन में छूट के बाद लोगों और कारोबारियों के बीच पैदा हुए हालात पर वज़ारते दाखिला ने दी सफाई
Trending Photos
नई दिल्ली : कोरोना से पूरी दुनिया के हालात संजीदा हैं. हर मुल्क की हुकूमत के लिए कोरोना वायरस एक चैलेंज बन गया है कि कैसे अपनी मईशत को ध्यान में रखते हुए इस कोरोना वायरस से छुटकारा पाना है.इसी सिम्त में हिंदुस्तान में भी लॉकडाउन में छूट देने के लिए नए आदेश जारी किए गए लेकिन कुछ जगह कन्फ्यूज़न के हालात बन गए जिसके बाद खुद MHA ने नोटिस जारी कर सफाई दी है.
वज़ारते दाखिला की ओर से जुमे को जारी किए गए नए आदेश के बाद सफाई दी है. MHA की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है "ग्रामीण इलाकों में शॉपिंग मॉल की दुकानें छोड़कर सभी दुकानें खोलने की इजाज़त है. शहरी इलाकों में सभी एकल दुकानें,पड़ोस की दुकानें,आवासीय परिसरों में दुकानें खोलने की इजाज़त है.
MHA की ओर से कहा गया कि बाज़ार/बाज़ार परिसर और शॉपिंग मॉल में दुकानें खोलने की इजाज़त नहीं है. यह साफ किया जाता है कि ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से केवल ज़रूरी सामानों के लिए ही खरीद फ़रोख़्त जारी रहेगी. यह भी साफ किया गया है कि शराब और अन्य सामानों की खरीद फ़रोख़्त पर बैन जारी है.
जैसा कि समेकित (Consolidated) संशोधित गाइडलाइन्स में बताया गया है कि इन दुकानों को उन इलाकों में खोलने की इजाज़त नहीं दी जाएगी, चाहे वे गांव या शहरी इलाके में हो जिन्हें संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा कंटेनमेंट इलाका घोषित किया गया है.
बाज़ार/बाज़ार परिसर और शॉपिंग मॉल में दुकानें खोलने की अनुमति नहीं है। यह स्पष्ट किया जाता है कि ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा बिक्री केवल आवश्यक वस्तुओं के लिए ही जारी रहेगी। यह भी स्पष्ट किया गया है कि शराब और अन्य वस्तुओं की बिक्री पर प्रतिबंध जारी है: गृह मंत्रालय https://t.co/kDgxKa4XVH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2020
बता दें कि यूपी के वाराणसी के कुछ इलाकों में आज जरूरी सामान की कुछ दुकानें खुलीं, सामान की होम डिलीवरी की जाएगी. वज़ारते दाखिला ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश जारी कुछ दुकानों को खोलने की इजाज़त दी है, ये छूट कंटेनमेंट जोन और हॉट-स्पॉट एरिया पर लागू नहीं है.
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में भी हार्डवेयर, किताब और मिठाई की दुकानें खुलीं . संबंधित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की दुकान एवं Establishment act के तहत रजिस्टर्ड सभी दुकानों, आवासीय परिसर की दुकानों, आस-पड़ोस की दुकानों और एकल दुकानों को अब लॉकडाउन के बैन से छूट दी गई है.
दिल्ली: गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश के बाद लक्ष्मी नगर में किताब और मिठाई की दुकानें खुलीं। गृह मंत्रालय द्वारा दी गई छूट कंटेनमेंट क्षेत्र पर लागू नहीं होती है। #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/SgpQz57YOj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2020
दिल्ली के दरियागंज सब्जी मंडी में एहतियात बरतने के लिए खरीदारी करने पहुंचे लोगों के हाथ सेनिटाइज कराए जा रहे हैं और उनके टेम्परेचर की जांच की जा रही है. मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एक बार में 20 ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है.इसके साथ ही दिल्ली की जनपथ मार्केट पूरी तरह बंद नज़र आई.
वज़ारते दाखिला के आदेश के बाद ओडिशा के भुवनेश्वर में भी किताब की दुकानें खुलीं, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किताबें खरीदते दिखे. वज़ारते दाखिला की ओर से दी गई छूट कंटेनमेंट इलाके में लागू नहीं होती है.इसी सिम्त में केरल में भी जारी गाइडलाइन के बाद एडापल्ली में दुकानें खुलीं.
Watch Zee Salaam Live TV