Ind Vs Australia: मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया जड़ा करियर का 59वां अर्धशतक, बनाया रिकॉर्ड
मिताली राज ने 61 रन की पारी के दौरान अपने करियर में 20 हजार रन पूरे किए. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और तूफानी बल्लेबाज मिताली राज (Mitali Raj) ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके ही घर में अपने करियर का 59वां अर्धशतक लगाया. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया को सामने आठ विकेट पर 225 रन ही बना पायी.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरी मिताली ने 107 गेंदों पर 61 रन बनाये जिसमें तीन चौके शामिल है. उनके अलावा अपना पहला वनडे खेल रही यास्तिका भाटिया (51 गेंदों पर 35 रन) और ऋचा घोष (29 गेंदों पर नाबाद 32) ही उपयोगी योगदान दे पायी.
यह भी देखिए: बटन खोलने पर ट्रोल हुई रानी चटर्जी ने जवाब में पूरी शर्ट उतार कर शेयर किया फोटो
MILESTONE: @M_Raj03 has now completed career runs. #Legend pic.twitter.com/tkY9zWmNYF
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 21, 2021
मिताली राज ने 61 रन की पारी के दौरान अपने करियर में 20 हजार रन पूरे किए. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन हैं. साथ ही घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 10 हजार के आसपास रन बना रखे हैं.
बता दें कि मिताली राज वनडे क्रिकेट में दो बार लगातार पांच-पांच अर्धशतक लगाने वाली तीसरी खिलाड़ी हैं. मिताली के अलावा ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स भी ऐसा कर चुकी हैं. पैरी ने तो यह काम तीन बार किया है.
ZEE SALAAM LIVE TV
More Stories