Loudspeaker Raw: महाराष्ट्र नव निर्माण के कार्यकर्ताओं ने कई जगह हनुमान चालीसा का पाठ किया. पुलिस का कहना है कि सभी मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वीडियो के बारे में पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है हो सकता है कि वीडियो पुराना हो.
Trending Photos
Loudspeaker Raw: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद तेज हो गया है. राज ठाकरे का अल्टीमेट खत्म होने के बाद पुलिस ने पूरी मुंबई से मनसे के 250 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक "पुणे पुलिस ने हनुमान मंदिर में महा आरती करने के बाद मनसे महासचिव समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. नवी मुंबई में सनपाड़ा पुलिस ने महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना सिटी हेड योगेश सेटे को हिरासत में लिया."
बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( MNS) के कई कार्यकर्ताओं ने मुंबई और इसके आस-पास के इलाकों में कई जगहों पर मस्जिद के पास हनुमान चालीसा का पाठ किया. इससे पहले MNS चीफ राज ठाकरे ने कहा था कि अगर 4 मई के बाद मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो वो मस्जिदों के बाहर MNS के कार्यकर्ता तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक नेरुल में MNS के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के पास हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्री राम के नारे भी लगाए. उन्होंने कहा था कि "लाउडस्पीकर एक सामाजिक मुद्दा है न कि धार्मिक, हम देश की शांति नहीं भंग करना चाहते. हम दंगा नहीं चाहते. लेकिन अगर लाउडस्पीकर मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो हम इस पर अडिग रहेंगे."
इसी सिलसिले में MNS ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूर कहीं मस्जिद में अजान हो रही है उसी दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने कहा- मस्जिदों से जबरन लाउडस्पीकर हटे तो हम हिफाज़त करेंगे
इस मामले में पुलिस का कहना है कि सभी मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वीडियो के बारे में पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है हो सकता है कि वीडियो पुराना हो.
औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि 3 मई को ईद है इसलिए उनके कार्यकर्ता 3 मई को हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा था कि इस अभियान को 4 मई को जारी रखेंगे. हालांकि इस मामले में राज ठाकरे के खिलाफ शिकयत भी दर्ज की गई है.
Live TV: