बांग्लादेश में 'रवींद्रनाथ टैगोर' के घर पर भीड़ ने किया हमला, भारत ने गुस्से में बोल दी बड़ी बात !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2798421

बांग्लादेश में 'रवींद्रनाथ टैगोर' के घर पर भीड़ ने किया हमला, भारत ने गुस्से में बोल दी बड़ी बात !

Bangladesh News: भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी और नोबेल प्राइज विजेता के पैतृक घर, (बांग्लादेश में मौजद है) पर भीड़ ने हमला किया, और तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद भार ने कड़ी आपत्ति जाताते हुए, यूनुस सरकार से बड़ी मांग कर दी है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

बांग्लादेश में 'रवींद्रनाथ टैगोर' के घर पर भीड़ ने किया हमला, भारत ने गुस्से में बोल दी बड़ी बात !

Bangladesh News: बंग्लादेश में शेख हशीना सरकार की तख्तापलट के बाद वहां के हिंसा का दौर जारी है. लगातार बांग्लादेश में माइनॉरिटी के खिलाफ हिंसा से जुड़ी खबरे सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. जहां, बंग्लादेश में मौजूद नोबेल विजेता और स्वतंत्रता सेनानी रवीन्द्रनाथ टैगोर की पैतृक घर पर हिंसक भीड़ ने हमला किया, और नुकशान पहुंचाया. इस घटना के बाद बारत ने आज (12 जून) भारत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके निंदा करते हुए नाराजगी जाहिर की है.

गुजिश्ता 8 जून को बंग्लादेश में भीड़ द्वारा रवींद्र नाथ टैगोर के घर पर हमला किया गया, और तोड़ फोर की गई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधिर जैसवाल ने इस घटना को रविंद्र नाथ टैगोर द्वरा फैलाए गए शिक्षा और समावेशी विचारों का अपमान बताया है. उन्होंने इस घटना की निंदा की और कहा कि बंग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा सिस्टेमैटिक तरीके से वहां के समावेशिता, सहिष्णुता, और संस्कृति को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं. 

भारत ने की सख्त कार्रवाई की मांग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना गुजिश्ता 8 जून की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधिर जैसवाल ने इस घटना को अंजाम देने वाले को आतंकवादी करार दिया है. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से मांग करत हुए कहा कि वह यूनुस सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना में शामिल आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. 

गौतलब है कि रवींद्र नाथ टैगोर ने बंग्लादेश की राष्ट्र गाण को भी लिखा है, और उन्हें हिंदुस्तान के साथ-साथ बंग्लादेश भी सम्मान दिया जाता था. लेकिन यूनुस सरकरा के आने के बाद से वहां पर एंटी इंडिया भावनाए बढ़ी है. इसीलिए इन घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हौ. बतादें कि बंग्लादेश में मौजूद टैगोर के इस घर को ऐतिहासिक रूप से 'रवींद्र कचहरीबाड़ी' कहा जाता है. टैगोर का यह घर बांग्लादेश के सिराजगंज ज़िले में स्थित है. 

Trending news

;