वह मॉडल जिसे Curvy Body के चलते कर दिया गया अलग-थलग, नहीं मिला मनपसंद काम
Advertisement

वह मॉडल जिसे Curvy Body के चलते कर दिया गया अलग-थलग, नहीं मिला मनपसंद काम

Juju के मुताबिक उन्हें अलग ड्रेस पहनने के लिए धमकाया भी गया. "मैंने हॉट होने के कारण कई तरह का पक्षपात झेला है. हमें इसके बारे में बात करनी होगी."

Juju

Viral Photos: खूबसूरत लोगों से अक्सर लोग मिलना चाहते हैं, बात करना चाहते हैं. ऐसा कम ही होता है कि किसी को उसकी खूबसूरती के चलते अलग-थलग होना पड़े या भेदभाव का शिकार होना पड़े. लेकिन ऐसा हुआ. ब्राजील की एक मॉडल का दावा है कि उसका ज्यादा खूबसूरत होना उसके लिए मसीबत बन गया. इस मॉडल का नाम Juju Brazil है.

 

Juju Brazil लंदन से ताल्लुक रखती हैं. उनके मुताबिक किसी मॉडल का खूबसूरत होना उसके लिए अच्छा साबित होता है तो कुछ लोगों के लिए खूबसूरत होना बुरा है. Juju ने इस बात को स्वीकार किया कि उनकी खूबसूरती की वजह से उनके काम को संजीदगी से नहीं लिया गया. 

 

Juju वैसे तो देखने में काफी खूबसूरत हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फालोइंग भी अच्छी है. उन्हें इंस्टाग्राम पर तकरीबन 64 हजार लोग फॉलो करते हैं लेकिन Juju का मानना है कि उनकी खूबसूरती और उनके 'सेक्सी कर्व' की वजह से उन्हें टीवी में काम नहीं मिल पा रहा है. हालांकि उन्होंने कई जहग ट्राई किया. 

 

Juju के हवाले से एनबीटी ने ने लिखा है कि "खूबसूरत होने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. टीवी में काम करना मेरा ख्वाब था. लेकिन एक सुडौल ब्राजीलियन लड़की के लिए यह प्रतिबंधित है और लोग हमें रिएलिटी शो में नहीं देखना चाहते."

 

 
Juju के मुताबिक उन्हें अलग ड्रेस पहनने के लिए धमकाया भी गया. "मैंने हॉट होने के कारण कई तरह का पक्षपात झेला है. हमें इसके बारे में बात करनी होगी."

 

 

Juju कोई पहली मॉडल नहीं हैं जिन्हें खूबसूरती के चलते भेदभाव का शिकार होना पड़ा. Veronika Rajek नाम की मॉडल को अपनी खूबसूरती के चलते अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट करना पड़ा था. उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिए बुरा भला कहा गया, हालांकि Veronika के मुताबिक उन्होंने कोई प्लास्टिंक सर्जरी नहीं कराई.

Live TV: 

Trending news