Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam827912

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: अजहरुद्दीन ने महज़ 37 गेंदों में ठोक डाला शतक, देखिए VIDEO

केरल टीम के नौजवान सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अज़हरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) जब बल्लेबाज़ी करने आए तो लोगों ने दातों तले उंगलियां दबा लीं.

फोटो बशुक्रिया Twitter@BCCI Domestic
फोटो बशुक्रिया Twitter@BCCI Domestic

नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के दौरान बल्लेबाज़ी का तूफानी नमूना देखने को मिला है. टूर्नामेंट के ग्रुप-ई मुकाबले में मुंबई ने जब केरल के खिलाफ 196 रनों का बड़ा स्कोर रखा तो लोगों को लगा कि मुंबई के इस स्कोर को शायद केरल की टीम पार नहीं कर पाएगी. 

यह भी देखें: Viral Video: देखिए कुत्ते की हिम्मत, जंगल सीधे शेर से ही भिड़ गया

लेकिन केरल टीम के नौजवान सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अज़हरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) जब बल्लेबाज़ी करने आए तो लोगों ने दातों तले उंगलियां दबा लीं. क्योंकि अज़हरुद्दीन ने महज़ 37 गेंदो में शतक ठोक डाला. जिसके दम पर केरल ने महज़ 15.5 ओवर में ही 8 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल करली. इस मैच में अजहरुद्दीन ने 54 गेंदों में 137 रन बनाए हैं. 

Add Zee News as a Preferred Source

यह भी पढ़ें: मौत से जंग हार गई 20 महीने की धनिष्ठा, इस तरह 5 लोगों को दे गई नई ज़िंदगी

अजहरुद्दीन की यह सैंचुरी इस टूर्नामेंट में दूसरी सबसे तेज़ सैंचुरी है. इससे पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज और विकेट कीपर रिषभ पंत ने इसी टूर्नामेंट में 32 गेंदों में सैंचुरी लगाई हुई है. 

यह भी देखें: जब सांप पकड़ने वाले माहिर पर कोबरा ने कर दिया हमला, देखिए Video फिर क्या हुआ...

इस तरह रखा गया नाम
दरअसल अज़हरुद्दीन का जन्म साल 1994 में हुआ था. उस वक्त हिंदुस्तान टीम के पूर्व कप्तान अज़हरुद्दीन का खासा बोल-बाला था, उनके लाखों फैंस में से एक केरल टीम के अज़हरुद्दीन के बड़े भाई ने उन्हीं के नाम पर यह नाम रखा था.

ओवरऑल टी-20 में सबसे तेज शतक की बात करें तो यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 2013 IPL सीज़न में पुणे की टीम के खिलाफ महज़ 30 बॉल पर शतक जड़ा था. इस दौरान उन्होंने 66 गेंदों में 175 रन बनाए थे. 

यह भी देखें: पति के गले में कुत्ते का पट्टा डालकर घूम रही थी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news