बता दें कि सिराज के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. ऐसे नाज़ुक वक्त में भी उन्होंने टीम के साथ रहने फैसला लिया था और पिता के अंतिम संस्कार में नहीं गए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. जिसके तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. हालांकि सुबह से ही मैच मे बारिश का साया मंडराया हुआ है. पिछले मैच में ही अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इरफान के जन्मदिन पर बेटे बाबिल ने किए कई खुलासे, लिखा,"आज आपका बर्थडे है बाबा..."
दरअसल सोशल मीडिया पर सिराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो राष्ट्रगान के वक्त रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. सिराज के पास खड़े जसप्रीम बुमराह ने उनको संभाला और सिराज के चेहरे पर मुस्कान ला दी. वायरल हो रहे वीडियो में सिराज को आंसू साफ करते देखा जा सकता हैं.
Mohammed Siraj In Tears While Singing Indian National Anthem #AUSvIND #mohammadsiraj #TeamIndia #IndianCricketTeam pic.twitter.com/xgJihOsI8k pic.twitter.com/MMozz09VPA
— iamfarhanqkhan007 (@iamfrhanqkhan21) January 7, 2021
इस वीडियो पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी अपना कमेंट दिया है. उन्होंने कहा है,"अगर चीयर करने के लिए कम क्राउड हो, तो भारत के लिए खेलने से बेहतर कोई प्रेरणा नहीं है. एक लीजेंड ने कहा था, 'आप क्राउड के लिए नहीं खेलते, आप देश के लिए खेलते हैं."
बता दें कि सिराज के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. ऐसे नाज़ुक वक्त में भी उन्होंने टीम के साथ रहने फैसला लिया था और पिता के अंतिम संस्कार में नहीं गए थे. उसके सिराज ने अपने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में टीम को 5 विकेट दिलाए थे. जो मैच जीतने का कागर साबित हुए थे.
#AUSvIND pic.twitter.com/4NK95mVYLN
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2021
उनके इस फैसले के बाद भी सिराज की खूब तारीफ हुई थी. पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा था,"अब्बा भी जन्नत में मुस्कुरा रहे होंगे."
ZEE SALAAM LIVE TV